Video :जब बच्चो की जैसी छोटी सी बुलेट लेकर निकला रोड़ पर ,देखकर लोग बोले कहाँ से खरीदा

समय-समय पर हम लोगों कुछ ना कुछ नया करते हुए देखते हैं। लोग ऐसी ऐसी चीज बना देते हैं जिस कल्पना हम कर भी नहीं करते हैं। जब मिनी बुलेट पर सवार एक शख्स का वीडियो ऑनलाइन सामने आया जो इंटरनेट यूजर्स को हैरान कर रहा है। क्लिप को इंस्टाग्राम रैमी राइडर (@rammyryder) द्वारा शेयर किया गया है जिसमें दिल्ली की सड़क पर एक शख्स बड़े आराम से गुलाबी रंग की छोटी बुलेट चलता दिख रहा है।
यूज़र ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा ,पिंकी 'क्लिप पर लिखा 'मिनी बुलेट 'भारत में केवल एक।
क्लिप में एक शख्स दिल्ली की सड़क पर मिनी बुलेट चलाते हुए देखा गया । यह बाइक देखने में साइकिल से भी बहुत छोटी लगती है। सड़क पर आते जाते सभी लोग इसे हैरानी से देख रहे थे। इतना ही नहीं जब शख्स इस पर बैठकर इस तेज स्पीड में सड़क पर दौड़ाता है तो यह देखकर हर कोई हैरान हो जाता है।
रैमी राइडर ने इस महीने की शुरुआत में क्लिप शेयर की थी, तब से इसे 4 लाख से अधिक और 5 मिलियन से अधिक बार देखा गया है। कमेंट सेक्शन में कुछ लोग पूछ रहे हैं की अद्भुत दो पहिया वाहन को कहां से खरीद सकते हैं। एक यूजर ने लिखा ,यह बहुत प्यारा है मुझे यह चाहिए। दूसरे ने लिखा आकस्मिक मौत की संभावना इस आकार से कम हो जाएगी , बाइक सड़क पर होगी।