Movie prime

Video :बादलो का बवंडर आया जमीन पर ,लोगो ने देखा तो उड़े होश

 

इस समय पूरा उत्तर भारत बारिश की चपेट में है। दिल्ली ,एनसीआर, उत्तराखंड ,हिमाचल सबसे तेज बारिश हो रही है । मौसम वैज्ञानिकों ने भी मानसूनी हवाओं के साथ ही भारी बारिश की चेतावनी भी दी है। इसके साथ ही रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इसी बीच उत्तराखंड के एक सेल्फ क्लाउड  देखने का दावा किया जा रहा है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहा है। 

हम आपको दिखाते हैं कि इस बार बादलों का ये बवंडर।  ट्विटर पर  Anindya Singh यह वीडियो पर शेयर किया गया है।  इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रास्ते पर सफेद बादल की चादर नजर आ रही है और कुछ आगे कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। 

null


कहा जा रहा है कि इस सेल्फ क्लाउड  है जो भारी बारिश  के चलते जमीन तक आ गया। शानदार क्लाउडफार्मेशन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और 280000 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को देखा है। यह वाकई बहुत ही खूबसूरत नजारा है और लोग इस आश्चर्यजनक वीडियो को देखकर से   प्रकृति का खूबसूरत नजारा बहुत ही खूबसूरत और मनमहोक कर देने वाला वीडियो है। 

क्या होता है शेल्फ क्लाउड

अमेरिकी सरकार की राष्ट्रीय मौसम सेवा (एनडब्ल्यूएस) के अनुसार, शेल्फ क्लाउड को आर्कस बादल भी कहा जाता है।  ये अधिकतर तूफान के कारण बनते हैं, जब क्यूम्यलोनिम्बस बादल से ठंडा डाउन ड्राफ्ट जमीन पर पहुंचता है, तो ठंडी हवा तेजी से जमीन पर फैल जाती है, जो मौजूदा गर्म हवा को ऊपर की ओर धकेलती है और जैसे ही यह हवा ऊपर उठती है पानी वाष्पित होकर शेल्फ क्लाउड के पैटर्न में बदल जाता है।  इसी तरह का कुछ पैटर्न इस वीडियो में भी नजर आ रहा है।