Video :रस्सी के सहारे उफनती नदी को पार करते हुए स्कुल जाती है ये लड़की ,98 लाख लोग हुए इस वीडियो से इम्प्रेस

पढ़ाई हमारे लिए बहुत जरूरी है। पढ़ाई करके हम अपनी जिंदगी को बेहद आसान कर सकते हैं। पढ़ाई के लिए स्टूडेंट्स को काफी कष्ट जाना पड़ता है। कुछ लोगों को आसानी से सुविधाएं मिल जाती है अभी कुछ लोगों को बहुत ही मुश्किल से सुविधा मिलती है।
छात्रा स्कूल जाने के लिए तमाम कोशिशें करते हुए नदी को पार करती है
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक छात्रा स्कूल जाने के लिए तमाम कोशिशें करते हुए नदी को पार करती है। नदी में पानी भयानक रूप से बह रहा है। कुछ भी होने पर यहां कई लोगों की जान भी जा सकती है। इस वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं ।
In some parts of the world, children will risk their lives just to get to school. pic.twitter.com/YmqUEvOJsP
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) April 23, 2023
In some parts of the world, children will risk their lives just to get to school. pic.twitter.com/YmqUEvOJsP
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) April 23, 2023
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे छात्रा स्कूल में पढ़ाई करने के लिए रस्सी के सहारे नदी पार करती है। इस वीडियो को देखने के बाद दिल दहला जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं इस वीडियो को @cctvidiots नाम के yujr ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो को 98 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुकी है यह वीडियो काफी खतरनाक नजर आ रहा है इस वीडियो पर हजारों लोगों ने कमेंट किए हैं।