Video :लुटेरों को नहीं मिला दम्पति का पास कुछ भी तो 100 रूपये देकर चले गए ,लेकिन कैमरे में मामला हुआ कैद

दिल्ली में लूट का एक अजीबोगरीब वारदात सामने आई है। जहां लुटेरों के एक दंपत्ति के पास कुछ नहीं मिला तो उन्होंने अपनी जेब से ₹100 निकाल कर उन्हें देकर चले गए। लेकिन यह वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसकी मदद से पुलिस की गिरफ्त में आ गए।
मामला 21 जून को फर्श बाजार इलाके का है एक दंपति वहां घूम रहा था तभी स्कूटी पर सवार होकर दो लुटेरे उनके पास है उन्होंने पिस्टल के बल पर दंपत्ति के साथ लूटपाट की पेशकश की। दंपति ने लुटेरों को बताया कि उनके पास कुछ नहीं है इस पर एक लुटेरा स्कूटी से उतरकर उनकी तलाशी ली। तलाशी में दोनोंपति -पत्नी के पास कुछ नहीं मिला। इस पर लुटेरों ने अपनी जेब से ₹100 निकाले और दंपत्ति को देखकर वहां से चले गए।
कैमरे में कैद : दंपति के पास 'दयावान लूटेरों' को कुछ नहीं मिला, तो खुद की जेब से 100 रुपए देकर चले गए
— NDTV India (@ndtvindia) June 25, 2023
पूरी खबर के लिए लिंक पर क्लिक करें:- https://t.co/CoTTEGbSEm pic.twitter.com/xvkVqO5O5V
कैमरे में कैद : दंपति के पास 'दयावान लूटेरों' को कुछ नहीं मिला, तो खुद की जेब से 100 रुपए देकर चले गए
— NDTV India (@ndtvindia) June 25, 2023
पूरी खबर के लिए लिंक पर क्लिक करें:- https://t.co/CoTTEGbSEm pic.twitter.com/xvkVqO5O5V
लेकिन यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके बाद पुलिस ने 200 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान कर ली। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया आरोपी देव एक प्राइवेट जीएसटी फ्रॉम में अकाउंटेंट है जबकि दूसरा आरोपी हर्ष एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। पुलिस ने उनके पास से 30 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। लुटेरे यूट्यूब पर गैंगस्टर नीरज बवानिया की वीडियो देखकर उसकी गैंग को ज्वाइन करना चाहता था।