Video :खराब हुयी सब्जो को शख्स ने डाला केमिकल तो सब्जी हो गयी एकदम ताजा ,वीडियो देख हैरान है लोग

आज के समय में लोगों को अच्छा भोजन नहीं मिल रहा है तेल मिलावटी होने के साथ-साथ ताजी सब्जियों में मिलावट के मामले सामने आ रहे हैं। भले ही हमें लगता है कि हम ताजी सब्जियां खा रहे हैं। मगर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद आप पूरी तरह से दंग रह जाएंगे।
वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स खराब पत्तेदार सब्जी को जैसे ही केमिकल में डालता है तो सब्जी ताजी होती है ऐसे लगता है कि उसे तुरंत खेत से ही लाया गया हो। सकता है यह वीडियो एडिटेड हो मगर सोशल मीडिया पर इस वीडियो को इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं यह शख्स सड़क किनारे बासी सब्जी को एक बाल्टी में भरे केमिकल में डालता है। जैसी सब्जी केमिकल के संपर्क में आती है तो सब्जी ताजी हो जाती है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई हैरान है।
A two minute real life horror story. 😱 pic.twitter.com/gngzaTT56q
— Amit Thadhani (@amitsurg) March 17, 2023
A two minute real life horror story. 😱 pic.twitter.com/gngzaTT56q
— Amit Thadhani (@amitsurg) March 17, 2023
उस 2 मिनट की रियल लाइफ की हॉरर स्टोरी बताया गया है
कई सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर @amitsurg पर नाम की आईडी से शेयर किया गया है और उसे 2 मिनट की रियल लाइफ की हॉरर स्टोरी बताया गया है । 1 मिनट 42 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 260000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। जबकि 3000 से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है तो हम जहर खा रहे हैं विश्वास ही नहीं हो रहा कि ऐसा भी हो सकता है। वही एक यूजर ने कमेंट किया। बाप रे बाप ही सब्जी को खाने के बाद तो इंसान अपनी जान से हाथ धो बैठेगा ।