Movie prime

Video :आलू के किसानो की अधिकारियो ने नहीं सुनी गुहार तो यूपी के मंत्री ने 15 मिनट में कर्मचारी को दिए संस्पेंड के आदेश

 

उत्तर प्रदेश के प्रधान राज्य मंत्री उद्यान राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह हरदोई में किसानों से आलू खरीदी व्यवस्था को लेकर नाराज हो गए। वे परेशान किसानों की शिकायतें सुनकर संवेदनशील हो गए। नाराज हो कर तुरंत लखीमपुर के डीएच को फोन किया उन्होंने कहा कि 15 मिनट में संबंधित कर्मचारी को सस्पेंड करो वर्ण तुम सस्पेंड कर दिया जायेगा। 

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

 हरदोई उद्यान राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने अपने अफ़सरानी  की बेरुखी और आलू किसानों की बदहाली देखकर नाराजगी जताई।  नाराजगी का कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए किसानों ने उनका वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूपी के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह लखीमपुर को फोन करके कहा  मैं हरदोई के सांडी में कोल्ड स्टोर पर हूं। यहां कर्मचारी अश्विन कुमार की ड्यूटी लगाई गई थी। आपका यह कर्मचारी गायब है। 


 


उसका सस्पेंशन लेटर 15 मिनिट में मेरे फोन में व्हाट्सऐप पर आ जाएगा

उसका सस्पेंशन लेटर 15 मिनट में मेरे फोन में व्हाट्सएप पर आ जाएगा उसका सस्पेंशन लेटर 15 मिनिट में मेरे फोन में व्हाट्सऐप पर आ जाएगा न. सस्पेंशन लेटर आ जाएगा, कि मैं तुम्हारा सस्पेंशन लेटर भेज दूं उससे पहले उसका सस्पेंशन लेटर आ जाए नहीं तो 16 मिनट में तो मैं  तुम्हारा संस्पेंशन  लेटर भेज दूंगा। उन्होंने डी एच से कहा कि तुम्हारा तुम्हारा पर्यवेक्षण शिथिल है , तुम्हारा आदमी यहां ड्यूटी पर क्यों स्थित नहीं है। उन्होंने डीएचओ को उन पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है एक किसान ने शिकायत करते हुए कहा कि, ''आलू वही तो लाएंगे, जो खेत में हुआ है. कहते हैं पूरा भाड़ा जमा करो, या तो वापस ले जाओ. सीधी बात नहीं बताते हैं. किसान यहां इधर-उधर भटक रहा है।