Movie prime

Video :किसान की गेंहू काटने का जुगाड़ देख एक मिलियन लोग गए उसके मुरीद

 

भारत एक कृषि प्रधान देश है जहां किसान दिन-रात कड़ी मेहनत कर खेतों में तमाम तरह की फसलें पैदा करता है। इन दिनों गेहूं की कटाई का मौसम चल रहा है इसे काटने के लिए किसान कई तरह की मशीनों की मदद लेते हैं जिसके बाद भी काफी समय लग जाता है। हाल ही में गेहूं की कटाई का एक दिलचस्प वीडियो सामने आ रहा है जिसमें एक शख्स बड़े आराम से गेहूं की कटाई करता हुआ नजर आ रहा है। 

किसान ने डंडे में कटाई का कोई यंत्र लगाया है

इस दौरान शख्स ने जो देसी नुश्खा  है उसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी तारीफ करते हुए नजर आ रहे है तेजी से वायरल  वीडियो में एक किसान अपनी क्रिएटिविटी के अनोखे  जुगाड़ यंत्र की मदद से पल भर में गेहूं की कटाई करता हुआ नजर आ रहा है ,इसे देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। वीडियो में किसान का जबरदस्त जुगाड़ और उनकी कटाई करता देख सोशल मीडिया यूजर्स भी अचरज में पड़ गए। वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे किसान देसी अंदाज में गेहूं की कटाई कर रहा है वह भी बड़ी तेजी से। किसान ने डंडे में कटाई का कोई यंत्र लगाया है जिसकी मदद से झटके से फसल काटते  नजर आ रही है। 


 


वैसे तो  कुछ लोग ट्रैक्टर में यंत्र बांध करके  गेंहू काटते नजर आते हैं तो कुछ कंपाउंड मशीन से गेहूं काटते हैं लेकिन हाल ही में वह सामने आये इस वीडियो को देखा जा रहा है कि देसी जुगाड़ वाकई कमाल का है जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस कमाल के के वीडियो को  @TansuYegen नाम के अकाउंट से शेयर किया गया था, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को पिछले साल 15 मार्च को शेयर किया गया था। इस वीडियो को अब तक एक मिलियन लोग देख चुके हैं जबकि 33000 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है वीडियो  को देख यूजर्स भी कई तरह के रिएक्शन दे रहे है।