Video :पाकिस्तान में महंगाई ने कर दी लोगो की हालत खराब ,परेशान लोग पीएम पर चप्पल मारने के लिए लिए लगा रहे है लाइन

पाकिस्तान में महंगाई चरम पर है और लोगों का दर्द चरम पर पहुंच गया है पाकिस्तान के लोग आटा दाल के लिए मोहताज बन रहे हैं। रोज की जरूरत की चीजों की कीमत रॉकेट की तरह भाग रही है और लोगों में निराशा का माहौल बन रहा है। सरकारी आंकड़ों में महंगाई के 31.83 और बढ़ गई है।
अंडे 64 फ़ीसदी और नमक भी क़रीब 50 फ़ीसदी महंगा हो गया है
वहां के अखबार डॉन ने पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ स्टैटिक्स द्वारा जारी आंकड़ों से वाला बताया है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल प्याज 482 प्रतिशत महंगा हो गया है चिकन की कीमत लगभग दोगुना हो गई है जबकि चाय पत्ती भी 65 फ़ीसदी महंगी हो गई और अंडे 64 फ़ीसदी और नमक भी क़रीब 50 फ़ीसदी महंगा हो गया है। कुल मिलाकर महंगाई की मार से केवल अमीर लोग ही अपने पैसों का कवच से बचा रहे हैं जबकि आम आदमी सड़कों पर निकाला है विरोध प्रदर्शनों में शामिल हो रहा है।
Innovation in Pakistan during inflation in a protest... an automatic "Laanat-Machine"! 😀😛😂 #protest #Pakistan pic.twitter.com/XO7HZHwL1H
— Ananth Rupanagudi (@Ananth_IRAS) March 6, 2023
Innovation in Pakistan during inflation in a protest... an automatic "Laanat-Machine"! 😀😛😂 #protest #Pakistan pic.twitter.com/XO7HZHwL1H
— Ananth Rupanagudi (@Ananth_IRAS) March 6, 2023
प्याज कीमत ₹225 से ज्यादा हो चुकी
नाराजगी इस कदर बढ़ती जा रही है कि इसका आलम पाकिस्तान की टीवी चैनल में देखा जा सकता है। पाकिस्तान के तमाम यूट्यूब चैनल पर लोगों के दर्द को सुना जा सकता है देखा जा सकता है इतना ही नहीं भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफों को भी सुना जा सकता है। आज की बात की जाए तो प्याज पिछले साल ₹35 मिला करता था उसकी कीमत ₹225 से ज्यादा हो चुकी है। इस महंगाई की हालत हो गई इस वजह से समझा जा सकता है कि लोग अपनी नाराजगी जताने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। इनमें से एक नया बेहतर नया तरीका है पीएम शहबाज शरीफ पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पोस्टर पर लोग चप्पल मार रहे हैं। यह चप्पल भी मारने के लिए लोगों की बाकायदा लाइन लग रही है।लोग भीड़ लगाए खड़े हैं और वीडियो भी बना रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो ट्विटर पर डाला गया है। आप भी देखिए ।