Video :जब पानी से भरी झील में लड़के खलेने लगे क्रिकेट ,आईएएस अधिकारी ने कहा ,एशिया कप का गेम

एशिया कप हो या वर्ल्ड कप भारत में क्रिकेट खुमार देखते ही बनता है। क्रिकेट प्रेमियों की ऐसी ही दीवानगी का असर है , की गली मोहल्ले से लेकर स्टेडियम तक इस खेलने लोगों को बाँध रखा है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनको जहां जगह मिलती है वह क्रिकेट खेलने में लग जाते हैं। हाल में एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें लड़कों की टोली पानी से लबालब झील में क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं।
नहर तालाब या नदी में क्रिकेट खेलते हुए देखा
क्या आपने कभी किसी को नहर तालाब या नदी में क्रिकेट खेलते हुए देखा है अगर आपका नहीं तो ,इस वीडियो को देखना तो बनता है जिससे वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया ,एशिया कप का सीधा प्रसारण।
एशिया कप का सीधा प्रसारण. pic.twitter.com/UNFXyltUND
— Awanish Sharan 🇮🇳 (@AwanishSharan) September 10, 2023
वायरल वीडियो में एक एक शख्स पानी से बाहर बल्ला लेकर निकलता और फिर कमर तक पानी में चौके -छक्के की बरसात कर देता है। इस दौरान पानी में खड़े लड़के फील्डिंग करते नजर आते हैं। 10 सितंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक चार लाख 78000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं जबकि 8000 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ,'एशिया कप के मैच इसी तरह दिखा दो पर टीम्स को खेलने दो , दूसरे योजना ने लिखा ,का युवक ने बहुत ही अच्छी पारी खेली है , तीसरे ने लिखा है, एशिया कप के लिए गलत जगह चुनी गई है।