Video :हूती विद्रोहियों का खतरनाक वीडियो आया सामने ,समंदर के बीच ऐसे किया जहाज को हाइजैक

यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा हाईजैक मालवाहक जहाज 'गैलेक्सी लीडर' का एक कथित वीडियो जारी किया गया है। बता दे कि विद्रोहियों , जिन्होंने हमास आज के खिलाफ युद्ध में इजरायली जहाज को निशाना बनाने का वादा किया था। इस बात पर जोर दे रहे हैं कि जहाज इजराइली हो जिसका युद्ध फिलिस्तानी आतंकवादी संगठन हमास के साथ चल रहा है।
इजरायल ने इससे इनकार करते हुए कहा कि उसके जहाज पर कोई इजराइल नागरिक भी नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ,तुर्की से जहाज भारत की ओर जा रहा था जब रविवार को इसे हाईजैक कर लिया गया। रोंगटे करने वाली 2 मिनट की क्लिप प में हाईजैक को दिखाया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है की हूती विद्रोही एक हेलीकॉप्टर आए थे तो जहाज के डेक पर उतरा , जहां कोई नहीं था। फिर नारे लगाते हुए और गोलियां चलाते हुए ,वे व्हील हाउस और नियंत्रण केंद्र पर कब्जा करते हुए डेक के पार भागते हैं।
Unbelievable footage from the Houthi seizure of the Israeli-owned ship "Galaxy Leader" in the Red Sea yesterday.
— Séamus Malekafzali (@Seamus_Malek) November 20, 2023
A helicopter, emblazoned with the flags of Yemen and Palestine, drops a Houthi squad onto the ship, wearing Palestinian flag headbands and photos of Hamas' spokesman. pic.twitter.com/4DAHKA88r9
वीडियो में दिख रहा है क्रू के कुछ सदस्य पूरी तरह से आश्चर्यचकित होकर अपने हाथ ऊपर करते हुए नजर आ रहे हैं। अन्य विद्रोहियों को जहाज पर गोलाबारी करते हुए भागते हुए देखा जा सकते हैं। न्यूज़ एजेंसी AFP ने समुद्री सुरक्षा कंपनी एम्ब्रे एक यमनी समुद्री स्रोत के हवाले से बताया कि , जहाज को फिर से होदेइदा प्रांत की यमनी बंदरगाह शरीफ बंदरगाह पर भेज दिया गया है।
हूती के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल सलाम ने रविवार को एक्स पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा ,हाईजैक केवल शुरुआत है। जब तक इसराइल अपने गज अभियान को रोक नहीं देता तब तक और समुद्री हमले जारी रहेंगे। मालूम हो की बहामास-ध्वजांकित जहाज विभिन्न देशों के लगभग 25000 अलग-अलग दल की सदस्यों को ले जा रहा था। इसका स्वामित्व एक ब्रिटिश कंपनी के पास है जो इसराइल टाइगर इन अब्राहम ‘रामी’ उन्गर से जुड़ी है । हाइजेक के समय जहाज को एक जापानी कंपनी को लीज पर दिया गया था।