Movie prime

Video :रास्ते पर बैठे कोबरा शक्श साध रहा था गन से निशाना ,लेकिन अगले ही पल सांप ने कर दिया अटैक

 

कहते हैं जैसा 'कर्म करोगे वैसा ही फल मिलेगा 'हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है । कहते है कई बार इंसान को उसके कर्मों की सजा तुरंत मिल जाती है जैसे कि इस वीडियो में देखने को मिल जाता है।  वीडियो में कार में बैठे एक शख्स अपने मजे के लिए लिए रिवाल्वर से कोबरा पर निशाना साधने लगता है। हालांकि निशाना चूक जाता है और कोबरा बाल -बाल बच जाता है। लेकिन अगले ही पल में बैठे शख्स को उसके कर्मों की फल मिल जाता है जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। 

कच्चे रास्ते पर किंग कोबरा बैठा हुआ है

 वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि कैसे एक कच्चे रास्ते पर किंग कोबरा बैठा हुआ है। इस दौरान को कोबरा के सामने कार आकर खड़ी होती है इसमें सवार एक शख्स अपनी रिवॉल्वर निकालकर कोबरा पर निशाना साधना लगता है। सब से एक के बाद एक कोबरा पर कई  फायर करता है लेकिन हर बार निशाना चूक जाता है और कोबरा बच जाता है। 


लेकिन कार में बैठे इस शख्स की हरकत पर कोबरा गुस्से में आग आग बबूला हो जाता है और फन फैलाकर और शख्स पर हमला बोल देता है।  कोबरा के हमले के बाद शख्स की हालत खराब हो जाती है। वीडियो में शख्स  जोर से चिल्लाता हुआ दिखाई दे रहा है। हालांकि यह वीडियो यही  खत्म हो जाता है। पता नहीं चल पाता कि उसके बाद क्या हुआ।  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो @Instantregretss नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 176.6K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि पांच हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है।