Movie prime

Video :कोबरा ने किया नेवले का शिकार ,लोगो को वीडियो देख नहीं हो रहा है यकीन ऐसा कैसे हो सकता है

 

सोशल मीडिया पर सांप और नेवले की लड़ाई काफी वीडियो है। इन वीडियो  में जीत ज्यादातर नेवले की ही होती है पर इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मिला जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। क्योंकि इस क्लिप में किंग कोबरा ने नेवले का शिकार कर लिया। जब तक वह यह सुनिश्चित नहीं कर लिया कि वह नेवला मर गया तब तक उसने इस को नहीं छोड़ा। 

वही नेवला एकदम चित्त  पड़ा है उसके शरीर में किसी तरह की कोई हरकत नहीं है

इस दृश्य को लोग हजम नहीं कर पा रहे हैं।  कुछ यूजर्स का कहना है कि नेवला मरा नहीं है बेहोश हुआ होगा।  हालाँकि ये वीडियो कुछ सेकंड का ही है।  आगे क्या हुआ इसकी कोई जानकारी नहीं है इस वायरल क्लिप में हम देख सकते हैं कि कोबरा फन  फैला रखा है और नेवले को जकड़ रखा है। वही नेवला एकदम चित्त  पड़ा है उसके शरीर में किसी तरह की कोई हरकत नहीं है। 

A post shared by Animal Power (@animals_powers)

इस चौकाने वाली वीडियो को इंस्टाग्राम पेज पर 28 जनवरी को पोस्ट किया गया

ऐसे में कोबरा धीरे-धीरे अपनी पकड़ से ढीली  करता है और वहां से निकल जाता है। इस चौकाने वाली वीडियो को इंस्टाग्राम पेज पर 28 जनवरी को पोस्ट किया गया।  यकीन नहीं होता कि सांप नेवले को मार दिया। इस क्लिप को खबर लिखे जाने तक 344000 व्यूज और 12000 से अधिक लाइक मिल चुके हैं साथ ही कई यूजर्स ने इस पर हैरानी से भरी प्रतिक्रिया दी है।