Movie prime

Video :किंग कोबरा को पकड़कर शख्स ने घुमा दिया चारो तरफ तो लोगो ने कहा ,शायद सांप सो गया

 

सांपों का नाम सुनकर ही ज्यादातर लोगों के नाम रोंगटे खड़े हो जाते हैं।  सोचिए अगर वही वह सामने आ जाए तो क्या होगा। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आपकी आंखों पर यकीन  नहीं होगा वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स के बिना  डरे सांप को पकड़कर उसे अपने चारों तरफ घुमा रहा है। 

ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक सांप अलमारी के डर के अंदर रेंगता हुआ नजर आ रहा है

ट्विटर पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक सांप अलमारी के डर के अंदर रेंगता हुआ नजर आ रहा है।  इसे निकालने के लिए एक शख्स  जी तोड़ कोशिश करता हुआ  दिखाई दे रहा है। वह ड्रॉअर  के अंदर हाथ डाल कर पहले आप के पिछले हिस्से को पकड़ता है और फिर धीरे-धीरे सब को बाहर निकलता है। 

null


वीडियो में आगे शख्स  सांप के मुंह को पकड़कर दबोचता  हुआ नजर आता है। इसके बाद और पकड़ कर जोर से अपने चारों ओर घुमा देता है। और घुमाते हुए हुए उसे पूरी तरह से कंट्रोल में कर लेता है और उस बारे में भर देता है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 40 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।  वीडियो पर दिलचस्प कमेंट करते हुए  एक यूजर ने लिखा ,सांप को चक्कर आने लगा ,वही एक यूजर ने लिखा ,लगता है सांप सो कर उठा है।