Movie prime

Video :बब्बर शेर खुले आम घूम रहा था गाँव में ,तभी कुत्तो के झुण्ड ने ऐसे खदेड़ा उसे

 

भारतीय वन सेवा के अधिकारी से सुशांत  नंदा जो दिलचस्प वन्यजीव सामग्री शेयर  करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने गुजरात में एक शेर का पीछा करते हुए कुत्तों का वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में शेर को गांव में खुलेआम घूमते हुए देखा जा सकता है तभी कुत्तो  का एक झुंड राजसी शेर का पीछा करते हुए उसे दौड़ाता है।  शेर जल्दी ही पास में खड़ी गायों की झुंड की ओर भागने लगता है। 

शेर से सुरक्षित दूरी बनाए रखना ही समझदारी है

 इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के तरह -तरह की रिएक्शन आ रहे हैं । 1 दिन पहले पोस्ट की गई इस वीडियो पर 16,000 से अधिक बार देखा जा चुका है और कई कमैंट्स भी मिल चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि कुत्ते अच्छी तरह जानते हैं कि शेर से सुरक्षित दूरी बनाए रखना ही समझदारी है। 

null


वही एक यूजर ने लिखा ,एकता में ताकत है तीसरे ने लिखा' सड़कों का राजा बनाम जंगल का राजा'  कुछ दिन पहले सुशांत नंदा  को किंग कोबरा का भी एक डरावना वीडियो शेयर किया था जिससे इंटरनेट यूजर्स को हैरान कर दिया।