Movie prime

Video :शख्स ने साईकिल से बना दी एक 4 व्हीलर ,स्टंट देख लोग भी हैरान

 

हमारे देश में टैलेंट की कमी नहीं है और इसकी बानगी आये दिन नजर आती रहती है। जहां पर लोग देसी जुगाड़ से नायाब चीजें बना देते हैं। आज एक ऐसा वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं जिसे देखकर एक पल के लिए तो आप हक्केबक्के रह जाएंगे। इस वीडियो में एक शख्स दो साइकिल पर शानदार स्टंट  करता हुआ नजर आ रहा है। 

स्टंट में बॉलीवुड के अक्षय कुमार को भी कड़ी टक्कर दे रहा है

ट्विटर पर Umashankar Singh  नाम से बने पेज पर इस शख्स का मजेदार वीडियो शेयर किया और लिखा - 2+2 = फोर व्हीलर। 14 सेकेंड के इस वीडियो में आप देखेंगे  शख्स एक साइकिल के बीच में खड़ा है और दोनों साइकिल के एक-एक पल ऊपर पैर रखकर इसे चलाता हुआ नजर आ रहा है और स्टंट में बॉलीवुड के अक्षय कुमार को भी कड़ी टक्कर दे रहा है जो अक्सर अपनी फिल्मों में गाड़ी ,घोड़े पर सवार होकर स्टंट करते हैं। वाकई 14 सेकंड का वीडियो हैरतअंगेज  है और यह  शख्स बिना किसी डर के स्टंट करता हुआ नजर आ रहा है।


 


 


शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है

साइकिल पर स्टंट करते हुए शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। साइकिल पर स्टंट करते इस शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है और 349.5k से ज्यादा यूजर्स से अब तक देख चुके हैं।  एक ने इसपर कमेंट करते हुए लिखा कि जलवा है इनका। एक यूजर ने लिखा कि क्या मोटरयान उल्लंघन अधिनियम लगेगी? इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इस शख्स की तारीफ भी कर रहे हैं और उसे स्टंटमैन कह रहे हैं।