Video ;गहरी नींद में सो रहे पांडा को चढ़ना शख्स को पड़ा भारी ,पैर पकड़कर पांडा ने उड़ा दिए उसके होश

अगर आप इस ग्रह पर सबसे डरपोक जानवर को देखना चाहते हैं तो आपको निश्चित रूप से ऐसे वीडियो देखना चाहिए जिनमें पांडा शामिल है। उनमें से ज्यादातर वीडियो उनकी मजेदार हरकतों के बारे में है। उनमें से कुछ यह भी दिखाते हैं कि कैसे बेबी पांडा अपने केयरटेकर को अपनी प्यारी हरकतों से कभी तो परेशान करते हैं और कभी अपनी प्यारी हरकतों से उनका दिल जीत ली हैं।
सोशल मीडिया पर लगे पांडा के क्यूट वीडियो देखकर देखना बहुत पसंद करते हैं। इंटरनेट पर इसे प्यारे जानवर के ढेरो वीडियो की भरमार है। लेकिन पांडा का जो पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है इसमें पांडा क्यूट नहीं बल्कि गुस्से वाला रूप देखने को मिलेगा। हम आपको बताते हैं कि गुस्से में पांडा कैसी हरकतें करता है। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया गया है कि पांडा एक बारे में चौंकाने वाली घटना को कैद किया गया है। जहां एक शख्स ने घुसने का फैसला किया है। लेकिन अपनी हरकतों से उसे पांडा की गुस्से का शिकार होना पड़ा वह मुश्किल में पड़ गया। वीडियो में एक शख्स को बाड़े के अंदर सोते हुए पांडा के पास आते हुए दिखाया गया। शख्स ने एक बार भी यह नहीं सोचा कि पांडा गहरी नींद में सो रहा है उसे परेशान करना ठीक नहीं है और ना ही उसने यह सोचा कि ऐसा करने पर पांडा भी उसके साथ बुरा कर सकता है।
Dude jumps into panda exhibit and finds out pic.twitter.com/UcOvqSnV2E
— Crazy Clips (@crazyclipsonly) October 28, 2023
शख्स हैरान हुआ जब पांडा ने गुस्से में आकर अचानक उसका पैर पकड़ लिया। खुद को पांडा की पकड़ से छुड़ाने की निरर्थक प्रयास में शख्स संघर्ष करता है और लेकिन आखिरकार पांडा उसे जमीन पर पटक देता है। शख्स खुद को जानवर की पकड़ से छुड़ाने में कामयाब हो जाता है और जल्दी से वहीं से भाग खड़ा होता ह। यह पोस्ट 20 विलयन से अधिक बार देखी जा चुकी है। शख्स की बेवकूफी भरकर हरकतें देखकर लोग हैरान रह गए ।