Video :7 साल के बच्चे ने किया दावा ,बोला वो पिछले जन्म था फेमस ब्रांड का Gucci का Guccio Gucci

बचपन से ही भविष्य को लेकर कुछ ना को सपने देखते लगते है। हम में से कई लोग डॉक्टर बनना चाहते हैं तो कोई इंजीनियर तो कोई साइंटिस्ट या कुछ लोग फैशन केक्षेत्र में जाना चाहते हैं समय के साथ सपने में बदलाव होते रहते हैं। हाल ही में एक 7 साल का हिसाब बच्चा जो फैशन के क्षेत्र में बहुत नाम कमा रहा है। यह बच्चा ड्रेस डिजाइनर है इसके द्वारा ड्रेस के डिजाइन किए कपड़े लोगों को काफी पसंद आते हैं। इस बच्चे ने दावा किया है कि इस पूर्व जन्म में 'गूची ' था।
यह बच्चा अमेरिका का रहने वाला है। इसका नाम मैक्स अलेक्जेंडर है। उसका मानना है कि पूर्व जन्म में वह Guccio Gucci था इसका ' गूची 'के साथ गहरा नाता है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि बच्चा 4 साल से ही कपड़े डिजाइनिंग कर रहा है। अभी वर्तमान में 7 साल का हो चुका है। समय के साथ यह अपने काम में महारत हासिल कर चुका है। यह विलक्षण प्रतिभा का धनी है।
मैक्स की मां, शेर्री मैडिसन ने कहा कि उन्होंने अपने बेटे के बारे में कहा कि पहले मुझे इसकी टैलेंट की जानकारी नहीं थी। लॉकडाउन के समय अचानक एक दिन बताया कि इसे मॉडल यानि की डमी चाहिए हमने पूछा क्यों चाहिए तो कहने लगा कि मुझे ड्रेस डिजाइनर बनना है। हमें हंसी आने लगी मगर वह काम के प्रति सीरियस था। हमने एक डमी लादी फिर देखा कि मैक्स पुराने कतरन और टेप की मदद से ड्रेस तैयार करने लगा। हमारे लिए भी चौंकाने वाली बात थी। मैक्स उसी समय से कपड़े डिजाइन करने लगा। मैक्स का एक पॉपुलर इंस्टाग्राम पेज भी है। यह बीच में लोगों को ड्रेस मेकिंग के बारे में भी बताता रहता है। वीडियो में आप देख सकते है कि कैसे 7 साल का लड़का कतरन से तरह-तरह की ड्रेस तैयार कर रहा है। इसके कौशल को देखते हुए इसके माता पिता ने इसको एक डमी लाकर दिया और उस समय उन्हें ड्रेस बनाने के लिए कुछ स्क्रैप यानी फलती पड़ी कतरने और लेसेस दिए गए थे. लड़का इनको अच्छी तरह से डिजाइन करने और इनसे एक शानदार ड्रेस बनाने में कामयाब रहा।