Video :चेन्नई एयरपोर्ट पर महिला के बैग से निकले 22 सांप ,खोलते ही चारो तरफ हो गए सांप ही सांप

हाल ही में चेन्नई एयरपोर्ट का एक जोकर देने वाले वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो जिसे देखकर यूजर्स के भी होश उड़ रहे हैं। दरअसल पिछले शुक्रवार जब मलेशिया से चेन्नई एयरपोर्ट पहुंची एक महिला यात्री के सामानों को चेकिंग की गई तो जो सामन में से निकल कर आए उसे देखकर कस्टम विभाग के अधिकारी भी हक्केबक्के रह गए।
शुक्रवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा हुआ की लोगों के पैरों के तले से जमीन खिसक गई
बताया जा रहा है कि शुक्रवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा हुआ की लोगों के पैरों के तले से जमीन खिसक गई। जब कस्टमर विभाग के अधिकारियों ने मलेशिया से आई एक महिला का बैग खोला ,खोलते ही महिला के एक से एक के बाद एक 22 किस्म के सांप निकल कर फर्श पर रेंकने लगे। इस हैरान करने वाले नजारे का वीडियो इन दिनों हर किसी के रोंगटे खड़ा कर रहा है । बताया जा रहा है कि इन सांपो को प्लास्टिक के अलग-अलग कंटेनर्स में पैक करके लाया था। यह सभी अलग-अलग प्रजातियों की बताये जा रहे है।
बता दें कि, महिला 28 अप्रैल को मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर से फ्लाइट नंबर एके 13 से चेन्नै एयरपोर्ट पहुंची थी, इसके बाद जो हुआ, वो आप वीडियो में देख ही सकते हैं। वीडियो में अधिकारियों को लंबी छड़ की मदद से सांपों को बाहर निकालते देखा जा सकता है बताया जाता है कि कस्टम अधिकारियों ने संदेह के आधार पर महिला को पकड़ा था। इसके बाद जांच के दौरान जो हकीकत सामने है उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। वही सीमा शुल्क अधिनियम 1962 और वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत चेकिंग सामान की जांच के दौरान महिला के बेग से मिली विभिन्न प्रजातियों के 22 सांप और एक गिरगिट को जब्त कर लिया गया है और महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है।