Movie prime

Video :इस स्कुल में फीस की जगह ली जाती है 100 प्लास्टिक की खाली बोतलें ,यहां जाने है क्या खास

 

शिक्षा हर बच्चे के लिए जरूरी जो  पढ़ लिखकर  समाज और अपने लिए कुछ कर पाए।  आज के समय  में लोग  एजुकेशन की वैल्यू जानते हैं लेकिन वक्त के साथ-साथ एजुकेशन भी महंगी हो चली है। यही वजह है कि हर माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी एजुकेशन के लिए पहले से ही पाई -पाई जोड़ना शुरु कर देते हैं। लेकिन कुछ स्कूल ऐसी भी है जो बच्चे की शिक्षा के लिए हर संभव प्रयास करते हैं ताकि बच्चा अच्छी एजुकेशन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सके। 

 हाई स्कूल चर्चा का विषय बनाया हुआ है जो कि भारत के असम में  है

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा ही  हाई स्कूल चर्चा का विषय बनाया हुआ है जो कि भारत के असम में  है।  गुवाहाटी  के इस  स्कूल में ऐसे कई माइलस्टोन स्थापित किए गए हैं जो अपने राज्य की रोल  मॉडल बन रहे है।  कमाल की बात यह है कि स्कूल में बच्चों की फीस के तौर पर पैसे जमा नहीं करने पड़ते बल्कि खाली प्लास्टिक की बोतल जमा करनी पड़ती है। 

A post shared by Sai | India’s Most Interesting Stories (@ontheground.with.sai)

हैरानी की बात तो यह है कि यहां पढ़ने वाले बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ कमाई भी कर लेते हैं। बताया जा रहा है कि यहां ग्रामीण इलाके की 100 से ज्यादा बच्चे ज्ञान प्राप्त करते हैं। फीस की बात की जाए तो हर हफ्ते यहां बच्चे 25 खाली पानी की बोतल जमा करते हैं। इस स्कूल को खोलने  का आईडिया जिस कपल का था   उन्होंने क्षेत्र में गंदगी का अम्बर और पढ़ाई की कमी देखी थी। यही वजह थी वह बच्चों को सच्ची शिक्षा और समाज के लिए कुछ अच्छा सिखाना  चाहते थे। इसके लिए उन्होंने इस स्कूल से शुरुआत की। जहां बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ   कारपेन्ट्री, गार्डनिंग व कलाओं के साथ प्लास्टिक की बोतलों से कई तरह की चीजों का निर्माण करना सिखाया।