UP Nikay Election Results: प्रयाग में हुए माफिया पर एक्शन से क्या फायदा पहुंचा बीजेपी को ,यहां समझे पूरा गणित

निकाय चुनाव में कुछ समय पहले हुए भारत सरकार ने न केवल पुर उत्तर प्रदेश को झकझोर कर रख दिया बल्कि सियासी गलियारों में भी इसका असर दिखाई दिया। इस हत्याकांड के लेकर आरोपी बनाए गए तीन अतीक अहमद उसका भाई अशरफ अहमद पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटे असद पर सपा सरकार ने ऐसा शिकंजा कसा कीकि पूरे देश में माफिया में रातभर एक्शन को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। असद को पुलिस ने 13 अप्रैल को हैंग आउट में मार गिराया थी । और अतीक व उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी
प्रयागराज में स्मार्ट एक्शन के बीच बीजेपी ने एक बड़ा काम भी कर दिया
यूपी सरकार ने लगातार अतीक और उसके परिवार पर शिकंजा कसते हुए करोड़ों रुपए की उसकी संपत्ति जपत की। कई इमारतें जमींदोज कर दी गई तो क्या माफिया पर इस एक्शन का असर निकाय चुनाव पर भी पड़ा गया बीजेपी को प्रयागराज में इसके चलते बढ़त मिली है। प्रयागराज में स्मार्ट एक्शन के बीच बीजेपी ने एक बड़ा काम भी कर दिया। बीजेपी ने मेयर पद के लिए इस बार मंत्री नंदगोपाल नंदी की पत्नी अभिलाषा नंदी को टिकट काट दिया । उनकी जगह पर गणेश केसवानी को दावेदार बनाये गए । इस बीजेपी कुछ बगावती सुर जरूर उठे लेकिन फिलहाल आ रहे नतीजों में इसका असर नहीं दिख रहा। वहीं समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के इस बदलाव का पलटवार कायस्थ प्रत्याशी के तौर पर चुना और राजेश श्रीवास्तव को मैदान में उतारा। दूसरी तरफ बसपा ने मुस्लिमों केउम्मीदवार पर बाजी खेलते हुए साइड अहमद को टिकट दिया। वहीं कांग्रेस ने प्रभा शंकर मिश्रा को मैदान में उतारा। अब समझे पूरा गणित।
मेयर की सिटी के अलावा 100 वार्ड में पार्षद और 8 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 4 मई को वोट पड़े
प्रयागराज में महापौर के पद के लिए 21 प्रत्याशी मैदान में है। मेयर की सिटी के अलावा 100 वार्ड में पार्षद और 8 नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए 4 मई को वोट पड़े। माहापौर के लिए 21 प्रत्याशी मैदान में हैं, वहीं 100 वार्डों के लिए 921 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया है। वही शहरों के लिए 981 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया है। माफिया पर जबरदस्त एक्शन का असर भी दिखने लगा है। गणेश केसवानी पार्टी की अंदरूनी बगावत के बावजूद लगातार आगे चल रहे हैं और खबर लिखे जाने तक वे 23470 मतों से आगे थे। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। उन्हें 10196 वोट मिले हैं. सुबह 8 बजे से रुझान आने शुरू हुए और इसी के साथ बीजेपी के गणेश केसवानी ने बढ़त बनानी शुरू कर दी थी। बीच में सपा के श्रीवास्तव केसवानी थोड़ा करीब आते दिखे थे लेकिन फिर केसवानी ने तेजी से बढ़त ले ली।