आईपीएस बनने के लिए रेंक ही नहीं ये शारीरिक क्षमताये होना भी है जरूरी ,कमी होने पर नहीं मिलता पद

भारत में सिविल सर्विसेज ऑफिसर का पद हासिल करने के लिए किसी भी उम्मीदवार को यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा क्रैक करनी होती है। पीसी की सिविल सेवा परीक्षा पास करना कोई बच्चों का खेल नहीं है। इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को सालों मेहनत करनी पड़ती है। साथ ही इस परीक्षा के तीनों चरण प्रीलिम्स ,मेंस और इंटरव्यू को क्रेक भी करना पड़ता है।
इसके बाद फाइनल लिस्ट जारी जारी की जाती है जिसमें उम्मीदवारों को आईएएस ,आईपीएस ,आईआरएस और आईएएस समेत कई अन्य पदों पर नियुक्त किया जाता है हालांकि बता देंगे इन सभी पदों में से आईपीएस ऑफिसर के पद के लिए चयनित उम्मीदवारों की रैंक के अलावा उनकी लंबाई छाती की चौड़ाई और साथ ही आंखों की रोशनी भी देखी जाती है। इसके अलावा बता दें कि आरक्षित और अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए फिजिकल एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी अलग-अलग है इसके अलावा पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए फिजिकल एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में अंतर है जो उम्मीदवार आईपीएस बनना चाहते हैं वह फिजिकल एलिजिबिलिटी में इस तरह से सक्षम होने चाहिए।
आईपीएस ऑफिसर पद के लिए चाहिए इतनी हाइट
पुरुष
जनरल कैटेगरी के पुरुषों में द्वारों को लंबाई 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वही आरक्षित वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
महिला
आईपीएस ऑफिसर की पद के लिए जनरल केटेगरी की महिला उम्मीदवार की हाइट 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए। वही आरक्षित वर्ग की महिलाओं में द्वारों की लंबाई 145 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
IPS के पद के लिए उम्मीदवार की छाती की चौड़ाई
- पुरुष उम्मीदवारों के लिए छाती की चौड़ाई (फुला कर) 84 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
- वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए छाती की चौड़ाई 79 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
IPS ऑफिसर बनने के लए जानें कितनी होनी चाहिए आंखों की रोशनी।
- जिन उम्मीदवारों की आंखें सही हैं, उनके लिए आंखों का विजन 6/6 या 6/9 होना चाहिए।
- जबकि, जिन उम्मीदवारों की आंखें कमजोर हैं, उन उम्मीदवारों की आंखों का विजन 6/12 या 6/12 होगा चाहिए।