Movie prime

टीना डाबी की माँ भी कर चुकी यूपीएससी एक्जाम पास थी इस पद पर तैनात ,लेकिन बेटी के लिए.....

 

साल 2016 की यूपीएससी परीक्षा के टॉपर टीना डाबी निसंदेह भारत की सबसे लोकप्रिय आईएएस अधिकारियों में से एक मानी जाती है। टीना डाबी ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप करने के बाद अपनी पहचान कुछ इस कदम  बनाई की  आज वह देश भर के लाखों आईएएस उम्मीदवारों एक प्रेरणा है। वर्तमान में राजस्थान के जैसलमेर में जिला कलेक्टर मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात है। 

टीना डाबी के बारे में लोगों को  बहुत कुछ पता हो

पिछले साल टीना डाबी डॉक्टर से आईएएस अधिकारी बने प्रमोद गावंडे से शादी की थी। टीना डाबी के बारे में लोगों को  बहुत कुछ पता हो लेकिन उनके माही मा हिमानी  कांबले के बारे में कम ही लोग जानते हैं। आज हम आपको टीना डाबी  की माँ हिमानी कांबले टीना डाबी और रिया डाबी की सफलता के लिए दिए गए बलिदान के बारे में बताएंगे  आपको बता दें की  टीना डाबी की बहन रिया डाबी भी एक आईएएस अधिकारी है। 

टीना डाबी की मां हिमानी डाबी मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी भोपाल की टॉप पर रह चुकी है। 

टीना डाबी कीमाँ हिमानी  ने यूपीएससी की परीक्षा पास की थी और भारतीय इंजीनियरिंग सेवा ऑफिसर पद पर तैनात थी लेकिन अपनी बेटी टीना डाबी के अधिकारी बनने के सपने को पूरा करने के के लिए टीना डाबी की मां ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। टीना डाबी की माँ हिमानी ने   एक बार एक इंटरव्यू में कहा था  ,कि इस परीक्षा की तैयारी करना आसान नहीं है यह बहुत कठिन है। टीना डाबी ने यूपीएससी परीक्षा में टॉप करके एक आईएएस अधिकारी बनकर अपनी मां के भरोसे का प्रतिफल दिया है। टीना डाबी की मां हिमानी डाबी मौलाना आजाद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी भोपाल की टॉप पर रह चुकी है।