केंद्र के इस नए रिटेल रूल से जीएसटी रजिस्टेशन कराने वालो को मिलेगा तगड़ा फायदा

केंद्र सरकार जल्दी ही बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय खुदरा व्यापर नीति की घोषणा कर सकती है। कहा जा रहा है कि वह जीएसटी रजिस्टर्ड व्यापारियों को लाभान्वित करने हेतु एक्सीडेंट इंश्योरेंस स्कीम फॉर ट्रेडर्स की भी घोषणा की जा रही है। सरकारी अधिकारियों के अनुसार यह खबर दी जा रही है।
सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय खुदरा व्यापार नीति का लक्ष्य व्यापारियों को बेहतर सफलतम बुनियादी ढांचा तथा क्रेडिट पर माल लेने देने की सुविधाओं को आसानी से सफलता तक पहुंचने में मदद करना जैसी रणनीतियां और उनके व्यापर में नवीनतम विकास, नए तकनीकीकरण चैन डिस्ट्रीब्यूशन, कौसल का विकास, श्रमिकी करण, उत्पादन बढ़ने के क्षेत्र में नए-नए प्रयास तैयार करने जैसे फायदे और व्यापारियों की असुविधा और शिकायतों को दूर करने हेतु यह रणनीतियां तैयार करने जैसे कई उपाए सोचे जा रहे है| दुकानदारों को भी कई लाभ दिए जाने का प्रयास इस नीति का उद्देश्य न केवल इ-कॉमर्स, Digitilation के क्षेत्र में बदलाव करना हे बल्कि दुकान चलने वाले व्यापारी भाइयों को भी अनेक प्रकार से लाभ पहुंचने के लिए सफलतम प्रयासरत रहेगी जैसे- क्रेडिट पर व्यापर और काम रेट्स पर अधिकतम कर्ज ऐसे ही कई प्रकार के फायेदे इसमें सम्मिलित रहेंगे।
खुदरा व्यापारी स्पेस में रिलायंस से लेकर लेकर टाटा ग्रुप से हाथ आजमा रहे हैं
स्पष्ट है कि भारत एकमात्र ऐसा दुनिया का पांचवा देश है जहां सबसे ज्यादा उभरता खुदरा व्यापार में सफलता मिली है। खुदरा व्यापारी स्पेस में रिलायंस से लेकर लेकर टाटा ग्रुप से हाथ आजमा रहे हैं । जबकि वालमार्ट और अमेजन जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनी जो इस दौड़ में पीछे नहीं है।बढ़ते इ- कॉमर्स क्षेत्र और डिजिटल दुनियां लगातार नए बदलावों से व्यापर में कई तरह के फायदे हेतु खुदरा व्यापर निति की मांग लगातार बढ़ रही है। व्यापारियों के संगठन कन्फेडरशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा हे की खुदरा व्यापर नीति से निश्चित रूप व्यापारी भाइयों को और इस क्षेत्र को मदद मिलेगी।