दुनिया के सबसे अमीर शहरो की लिस्ट में है ये नम्बर वन ,भारत के भी ये शहर इस लिस्ट में शामिल
Apr 22, 2023, 08:35 IST

क्या आप जानते हैं कि दुनिया के किस शहर में सबसे अमीर और रईस लोग रहते हैं। सबसे अमीर लोगों की रहने वाली इस लिस्ट में क्या भारत का भी कोई शहर शामिल है हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं। दरअसल 2023 के लिए दुनिया की सबसे अमीर शहरों की लिस्ट जारी कर दी गई है ।
Henley and Partners की तरफ से जारी की गई है
यह लिस्ट Henley and Partners की तरफ से जारी की गई है। Henley and Partners की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार न्यूयॉर्क दुनिया का सबसे अमीर शहर दर्जा दिया गया है। यहां 340,000 Millionaire, 724 centi millionaire, और 58 billionaires हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर टोक्यो ,तीसरे नंबर पर California’s bay area ,चौथे नंबर पर लंदन और पांचवें नंबर पर सिंगापुर शामिल है।