ये आईएएस ऑफिसर बाँट रही है दिव्यांगों को फ्री स्कूटी ,यहां जाने इस खूबसूरत आईएएस के बारे में

कई आईएएस अफसर हमेशा चर्चा में रहते है। राजस्थान की एक आईएएस अधिकारी इन दिनों खास चर्चा में बनी हुई है। यह महिला अफसर स्पेशल लोगों को आजकल फ्री में स्कूटी बांट रही है। इस आईएएस अधिकारी का नाम है रिया डाबी। शायद आपको डाबी टाइटल आईएएस टीना डाबी की याद आ रही है जो ऐसा बिल्कुल सही है । आईएएस रिया डाबी जैसलमेर के कलेक्टर टीना डाबी की बहन और वह इस समय अलवर की डिप्टी कलेक्टर है।
हर साल 5000 दिव्यांगों को स्कूटी बांटने का लक्ष्य तय किया था
आईएस रिया डाबी भी अपनी बहन टीना डाबी की तरफ से सुर्खियों में रहती है। इस वक्त तो एक ही योजना को लेकर चर्चा में है। रिया डाबी ने कुछ दिन पहले ही राज्य सरकार की स्कूटी वितरण योजना के तहत दिव्यांगों को स्कूटी वितरित की है । इसके चलते वह चर्चा में है। राजस्थान सरकार ने हर साल 5000 दिव्यांगों को स्कूटी बांटने का लक्ष्य तय किया था।
रिया डाबी भी सरकारी लक्ष्य हासिल करने में मेहनत कर रही है
आप रिया डाबी भी सरकारी लक्ष्य हासिल करने में मेहनत कर रही है। रिया डाबी ने जब दिव्यांगों को स्कूटी की चाबी देती है तो उन्हें कई आशीर्वाद दिए। रिया डाबी की बहन टीना डाबी जैसलमेर की कलेक्टर है टीना डाबी कुछ समय पहले ही आईएस बनी थी। उन्होंने आईएएस अधिकारी प्रदीप गावडे से शादी की है। पहले उन्होंने अतहर आमिर से शादी की थी। राजस्थान केडर के आईएएस अधिकारी डाबी सिस्टर युवाओं के लिए यूथ आइकन है। दोनों लोगों की सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स टीना डाबी और यादव इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती और अपनी फोटो शेयर करती रहती है रिया डाबी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पहली बार में ही पास करके ही आईएएस बनी थीं. उनकी ऑल इंडिया 15वीं रैंक थी. उनकी उम्र इस वक्त सिर्फ 24 साल है।