Movie prime

जनसंख्या बढ़ाने के लिए ऐसे ऐसे तरीके आजमा रहा है यह देश,रोमांस करने के लिए मिला स्प्रिंग ब्रेक

 

चीन इन दिनों अपने गिरते जन्म दर से काफी परेशान है।इसी कारण से चीन की जनसंख्या में गिरावट से निपटने के लिए हर दिन नए नए पैतरे अपनाए जा रहे है।वही सरकार के राजनितिक सलाहकारों ने जन्म दर बढ़ाने के लिए कई सिफारिशें भी की है।क्युकी पहले के मुकाबले यह चिंता और बढ़ गयी है।पहले से ही चीन में जन्म दर बढ़ाने के लिए कई योजनाए चलाई जा रही है ,लेकिन इस बार कई कॉलेज भी राष्टीय चिंता समर्थन करने के लिए एक अनूठी योजना लेकर आ रहे है। also read : 

चीन के कुछ कॉलेजों में प्यार की तलाश पूरी करने के नाम पर एक हफ्ते की स्पेशन छुट्टी दी गयी है। एक न्यूज के अनुसार फेन मई एजुकेशन ग्रुप द्वारा चलाए जा रहे नो कॉलेजों में से एक मियायाग फ़्लाइंग वोकेशनल कॉलेजों ने पहली बार 21 मार्च को स्पिंग ब्रेक की घोषणा की,जिसमे रोमांस पर विशेष ध्यान दिया गया है।इसी तरह बाकी के कॉलेजों ने भी 1 अप्रेल से 7 अप्रेल के बीच छुट्टी का ऐलान किया है।

g

लोयांग गुओहुई मियायाग फ़्लाइंग वोकेशनल कॉलेज के दीप्ती डीन ने एक बयान में कहा ,'मुझे उम्मीद है की छात्र हरे पानी और हरे पहाड़ो को देखने जा सकते है और वसंत की सास को महसूस कर सकते है।यह न केवल छात्रों की भावनाओ को विकसित करेगा ,बल्कि उनके अंदर प्रकति के प्रति प्रेम को भी विकसित करेगा। 

इतना ही नहीं कॉलेजों की इन छुट्टियों के लिए छात्रों को होमवर्क भी दिया गया है।इसके साथ ही सभी छात्रों को ये निर्देश दिए गए है की छुट्टियों के समय छात्रों को डायरी में अपने अनुभव और कामो को जरूर लिखना है।इसके साथ व्यक्तिगत विकास पर नजर रखना और अपनी यात्रा पर वीडियो भी बनाना शामिल है। 

चीनी सरकार जन्म दर को बढ़ावा देने के लिए 20 से ज्यादा सिफारिशें लेकर आयी है।इस पर विशेषगयो की राय है की वे जनसंख्या की गिरावट को धीमा कर सकते है।चीन ने 1980 और 2015 के बीच लागु की गयी वन चाइल्ड पॉलिसी से बड़े पैमाने पर जनसंख्या नियत्रण पर फॉक्स किया।कहहि घटती जनसंख्या के चलते बैकफुट में आई सरकार के निर्देश पर फिर अधिकारियो ने 2021 में बच्चो की अदिक्तम संख्या को बढ़ा कर तीन कर दिया है,लेकिन इस बीच लोग कई समस्या के चलते बच्चे पैदा करने में हिचक रहे है।