एमपी का ये क्षेत्र बना कश्मीर ,भरी गर्मी में हुयी बरबारी ,यहां देखे वीडियो

देश के कई हिस्सों में जहां लोगों को भारी गर्मी का सामना करना पड़ा है। वहीं कई क्षेत्र में बारिश से लोग परेशान है साथ ही कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी देखने को मिल रही है। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में रविवार को सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है जिससे कई दिनों से भीषण गर्मी का दौर चलरहा दौर रुक गया।
अनेक ग्रामों में नजारा कश्मीर की वादियों की तरह हो गया
जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान जिले में कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश भी रिकॉर्ड हुयी। सीहोर जिला में पिछले 3 दिनों से मौसम के मिजाज बदले में रुक-रुक कर बारिश का दौर लगातार जारी है। रविवार सुबह से ही बारिश हो रही है। राजधानी भोपाल के सबसे नजदीकी मुख्यालय सीहोर के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार की दोपहर को लगभग 3:00 बजे जबरदस्त ओलावृष्टि हुई। ओलावृष्टि के कारण अनेक ग्रामों में नजारा कश्मीर की वादियों की तरह हो गया।
𝙎𝙈𝙊𝙊𝙏𝙃 𝙖𝙨 𝙚𝙫𝙚𝙧 😎@imjadeja & @msdhoni combine to get Prabhsimran Singh OUT!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/FS5brqfoVq#TATAIPL | #CSKvPBKS pic.twitter.com/1qS9t5DJ8k
𝙎𝙈𝙊𝙊𝙏𝙃 𝙖𝙨 𝙚𝙫𝙚𝙧 😎@imjadeja & @msdhoni combine to get Prabhsimran Singh OUT!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/FS5brqfoVq#TATAIPL | #CSKvPBKS pic.twitter.com/1qS9t5DJ8k
अप्रैल महीने में जिस प्रकार सीहोर जिला 40 डिग्री सेल्सियस तक तप रहा उसी जिले में रविवार की दोपहर को इस साल की सबसे ज्यादा ओलावृष्टि देखने को मिली । देखा गया है कि धामंदा ढाबला पंच पिपलिया सहित अनेक ग्रामों के सड़क मार्ग पर ओलों की बारिश के कारण सफेद परत जम गई है. जिसे देखकर कोई भी यह नहीं कह सकता कि यह सीहोर जिले की सड़कें हैं. ऐसा लग रहा था मानो कश्मीर या शिमला की वादियां सीहोर जिले में आकर ठहर गई है। जिले का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से गिर कर 23 डिग्री पर आ गया।