Movie prime

पेनकिलर और डाइबिटीज समेत ये दँवाइयाँ हुयी महंगी ,यहां जाने कह से खरीद सकते है सस्ती दवाई

 

पेनकिलर, एंटीबायोटिक, एंटीइन्फेक्टिव और कार्डिएक दनवाये महंगी हो गई है। इनकी कीमत 1 अप्रैल से 12 परसेंट बढ़ गई है। एसेंशियल यानि  जरूरी दवाओं समेत 384 दवाओं के दाम बढ़े हैं। यह लगातार दूसरा साल है जब शेड्यूल दवाओं की कीमतों में बढोतरी नॉन शेड्यूल दवाओं की तुलना में ज्यादा हुई है।  हर महीने जैसे ही सैलरी आती है उसका एक हिस्सा ज्यादातर परिवारों में दवाइयों के लिए रख जाता है। ऐसे में दवाइयों की बढ़ती कीमत के बारे में  बढ़ने से अपने बजट को लेकर आप चिंतित होंगे। 

हर साल होलसेल प्राइस इंडेक्स के आधार पर NPPA  दवाओं की कीमतों में बदलाव करती है

दवाइयों की कीमत घटाने बढ़ाने का काम 'नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी' करती है। हर साल होलसेल प्राइस इंडेक्स के आधार पर NPPA  दवाओं की कीमतों में बदलाव करती है। ऐसे बहुत सारे ऑप्शन से जहां इसको इस्तेमाल करके आप सस्ती  दवाइयां खरीद सकते हैं ।  सरकार ने हर छोटे-बड़े शहर में जन औषधि केंद्र खोले हैं जहां से जेनेरिक दवाइयां खरीद सकते हैं। इनकी कीमत कम होती है मेडिकल स्टोर वाले 15 से 20 परसेंट तक की छूट ब्रांडेड दवाइयों पर भी देते हैं। आप ऐसे किसी दुकान को चुने जो आपको ज्यादा छूट दे।  सरकारी अस्पताल ,डिस्पेंसरी और चिकित्सा केंद्र भी सस्ती दवाइयां ले सकते हैं। ऑनलाइन कई वेबसाइट है जो दवाइयां डिस्काउंट पर देती है ,आप वहां से खरीद सकते हैं। 

सस्ती दवाई लेने का ऑप्शन जानने के बाद आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि अब जब हम ब्रांडेड की जगह जेनेरिक दवाई लेंगे तो क्या बीमारी पर सही तरह से ठीक हो सकता है ।सरकारी  या ऑनलाइन दवाई नकली नहीं है तो हम आपको बताते हैं कि आमतौर पर जेनेरिक दवाइयां  के बारे में ।

जेनेरिक दवाइयां उन दवाओं को कहा जाता है जिनका कोई अपना ब्रांड नाम नहीं नहीं होता

जेनेरिक दवाइयां उन दवाओं को कहा जाता है जिनका कोई अपना ब्रांड नाम नहीं नहीं होता वह अपने सॉल्ट के नाम से ही मार्केट में जानी पहचानी जाती है। पैकेजिंग से लेकर मार्केट में आने तक इन दवाइयों का कोई प्रचार-प्रसार नहीं होता होता है। यह दवाइयां मरीज के शरीर पर ब्रांडेड दवाइयां जितना ही काम करती है। इसे एक उदाहरण से समझते हैं- हम सब जानते हैं कि बुखार होने पर पैरासिटामोल खाया जाता है। इसके लिए डोलो, कैलपोल और क्रोसिन मार्केट में मिलती है। यह सारी ब्रांडेड है।

इनका नाम आपकी जुबान पर प्रचार-प्रसार की वजह से ही आया है। इन तमाम ब्रांडेड दवाओं की कीमत से सस्ती पैरासिटामोल जेनरिक दवा के तौर पर मेडिसिन शॉप या जन औषधि केंद्र पर मौजूद होती है।