कार में नहीं था चार्जिंग स्टेण्ड तो शख्स ने निकाला ये जुगाड़ ,यहां देखे वीडियो

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है जो हर किसी के लिए अपने हुनर और क्रिएटिविटी दिखाने का भी अच्छा जरिया है। आए दिन वीडियो देखने को मिलते रहते हैं जिसमें आये दिन लोग जुगाड़ और टेलेने से ना क्या -क्या करते हैं। कई बार तो यही प्लेटफार्म लोगों को स्टार बना देता है और धोनी कई बार दुनिया पर छा जाने की उम्मीद और ट्रिक समझा जाता है।
कार में हवाई चप्पल को मोबाइल स्टैंड बना दिया
लोग अपनी जुगाड़ क्रिएटिविटी और हुनर से बाकी दुनिया को रूबरू कराने के लिए जरूर इस प्लेटफार्म पर कुछ ना कुछ नया और अनोखा करने की कोशिश करते हैं। इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया है जिसमें कार में हवाई चप्पल को मोबाइल स्टैंड बना दिया। आप दंग रह जाएंगे दरअसल कार में मोबाइल स्टैंड नहीं था इसे फोन का चार्ज करने में दिक्कत हो रही थी तो शख्स ने हवाई चप्पल को रबर से बांधकर मोबाइल स्टैंड बना दिया जो गाड़ी वीडियो को दो लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं।
वायरल वीडियो में आपको एक कार के डेशबोर्ड में चप्पल फंसी हुई नजर आएगी। वह गलती से नहीं पहुंची बल्कि खास तौर पर उस रब्बर वाली हवाई चप्पल को डैशबोर्ड पर जानबूझकर लगाया गया है और उसका इस्तेमाल एक मोबाइल चार्जिंग के तौर पर किया जाएगा। दरअसल आजकल कार में मोबाइल स्टैंड का होना अनिवार्य हो गया क्योंकि मोबाइल के बिना सब काम ठप हो गए हैं। लिहाजा उसका हर वक्त चार्ज होते रहना काफी जरूरी है साथ ही किसी डेस्टिनेशन में पहुंचने के लिए मोबाइल पर जीपीएस लगाकर सामने रखना भी जरूरी हो जाता है ताकि आसानी से फोन में रास्ता देख कर आगे बढ़ा जा सके। इसके लिए भी कार के सामने मोबाइल स्टैंड का होना बहुत जरूरी है लिहाजा एक शख्स ने कार में कमाल का जुगाड़ लगाकर हवाई चप्पल से ही मोबाइल स्टैंड बना दिया।