जिसे अब तक कुत्ता समझकर पाल रही थी महिला वो निकला लुप्त हुआ ये जानवर

दुनिया भर के पालतू जानवरों के शौकीन लोगों को अक्सर के नए किस्म के जानवर को पालते हुए देखा होगा जिसमें कई बार जानवरों की नस्ल के बारे में सही जानकारी नहीं होने पर उनके साथ धोखा भी हो जाता है। हाल ही में चीन में रहने वाली एक फैमिली के साथ ऐसा ही हुआ।
सू युन ने 2016 में छुट्टियों के दौरान तिब्बती मास्टिफ पिल्ला समझकर एक जानवर को खरीदा था
जानकारी के अनुसार चीन में एक परिवार पिछले 2 साल से जानवरों को कुत्ता समझकर पाल रहा था पहले वह एक भालू निकला जिसकी जानकारी होने पर परिवार के लोग सन्न रह गए। न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार बताया जा रहा है चीन के यूनान प्रांत उनके गांव में रहने वाली ।
उसका वजन ढाई सौ पाउंड लगभग 114 किलोग्राम तक बढ़ गया
2 साल बाद जो जानवर बड़ा हुआ तो उसका वजन ढाई सौ पाउंड लगभग 114 किलोग्राम तक बढ़ गया इसके साथ ही वह अपने दोनों पैरों पर चलते हुए नजर आने लगा जिस पर परिवार को शक हुआ और जानकारी जुटाने पर पता चला जिससे वह लंबे समय से पाल रही थी वह एक एशियाई काला भालू था। रिपोर्ट के अनुसार सु यून अपने कुत्ते की भूख को लेकर काफी परेशान थी। इसके साथ ही समय के साथ उसका वजन वजन बढ़ता देख और शरीर की कारन उस पर शक भी हो रहा था जिसके बाद यु सून अधिकारियों के पास पहुंची और इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने अपनी जांच में सून यून के पालतू कुत्ते की पहचान एशियाई भालू के रूप में की गई जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया। अधिकारियों ने जानकारी दी की भालू का वजन 400 पाउंड लगभग 182 किलोग्राम से अधिक था और यह एक मीटर तकरीबन 3 फीट जितना लंबा था। फिलहाल जिस जानवर को सूयुन ने पूरे दो सालों तक पाला उसे देख अधिकारी काफी डरे हुए थे। फिलहाल अब इस भालू को चीन के युन्नान वन्यजीव बचाव केंद्र ले जाया गया है। जहां पर उसकी देखरेख की जा रही है।