Movie prime

जिस स्टार्टअप को शार्क टेंक इंडिया के जजों ने किया इग्नोर ,अब शिल्पा शेट्टी ने लगा डाले उसमे करोड़ो रूपये ,यहां जाने क्या बेचती है ये कम्पनी

 

जिस स्टार्टअप में शार्क  टैक इंडिया के जजों ने एक भी रुपया लगाना ठीक नहीं समझा उसमें बॉलीवुड स्टार शिल्पा शेट्टी ने पैसा लगाया है।  . डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (डी2सी) स्टार्ट-अप 100 पर्सेंट न्‍यूट्रिशन प्राइवेट लिमिटेड विकेटगुड़ नाम से अपने ब्रांड बेचता है कंपनी मैदा ,तेल और एमएसजी फ्री पास्ता और नूडल्स के साथ कई सारे प्रोडक्ट बनाती है और बेचती  है इन्हें आटा ,दाल ,चावल ,चना  और ज्वर से बनाया जाता है और डीप फ्राई की जगह  इनोवेटिव स्टीमिंग और कन्वेक्शन एयर ड्रायिंग टलनिक का उपयोग करके बनाया जाता है। 

ब्रांड ने पिछले 1 साल में तीन सौ फ़ीसदी की वृद्धि हासिल की है

विकेडगुड को शार्क टैंक जज और बोट के सह-संस्‍थापक अमन गुप्‍ता, टाइटन कैपिटल, मुंबई एंजेल्स, एनबी वेंचर्स, ढोलकिया वेंचर्स, वेंचर कैटेलिस्ट मार्की फाउंडर एंजेल्स से भी फंडिंग हासिल हुई है। कंपनी की स्थापना 2021 में भुमन दानी, मोनीश देबनाथ और सौम्या बिस्वास  ने की थी । ब्रांड ने पिछले 1 साल में तीन सौ फ़ीसदी की वृद्धि हासिल की है। शॉर्क टेंक  इंडिया सीजन 2 में विकेट गुड ने पिच पेशकश की थी लेकिन  शार्क टेंक के जजों के बिजनेस में दम नजर नहीं आया और उन्होंने किसी भी पैसा नहीं लगाया। 

विकेटगुड़  में उन्होंने 2.25 करोड रुपए लगाए हैं

मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी को इस स्टार्टअप में दम दिखा विकेटगुड़  में उन्होंने 2.25 करोड रुपए लगाए हैं। शिल्पा शेट्टी को इससे काफी उम्मीदें हैं।  वीकेडजूड  की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार , शिल्पा शेट्टी ने कहा है कि हमेशा पौष्टिक भोजन की तलाश में रहते हैं . मैं विकेडगुड प्रोडक्‍ट्स से बहुत प्रभावित हूं ,मेरे बच्चे भी इन्हे  पसंद करते हैं। इसी बात ने मुझे पैसा निवेश करने के लिए प्रेरित किया । कंपनी सीईओ और संस्थापक  भूमन दानी  ने कहा कि , भोजन और फिटनेस को लेकर शिल्पा शेट्टी की दीवानगी जगजाहिर है।  पौष्टिक भोजन को लेकर उनकी सजगता हमारे ब्रांड मूल्य और मिशन के साथ मेल खाती है। उनका साथ मिलने से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक उत्पादों को पहुंचाने में मदद मिलती  है ।भूमन दानी का कहना है कि विकेडगुड के उत्‍पाद ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं. कंपनी की वेबसाइट के अलावा ये अमेजन ब्लिंकिट, बिगबास्‍केट, स्विगी, इंस्‍टामार्ट, जैपेटो और फ्लिपकार्ट पर उलब्‍ध हैं।