Movie prime

एंट्री पर नहीं बजा दुल्हन की पसंद का गाना तो दुल्हन ने किया स्टेज पर एंट्री से मना ,यहां देखे वायरल वीडियो

 

शादी हर  किसी की जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण ,बड़ा और सबसे खास मौका है ।  इसे  एकदम परफेक्ट और यादगार बनाने के लिए दूल्हा दुल्हन ना जाने क्या-क्या तैयारी करते हैं। कपड़ों से लेकर गहने  ,सजावट और बैंड की तक की तैयारी बहुत खास तरीके से होती है। उसी तरह शादी के स्टेज पर आज कल जब दुल्हन की एंट्री होती है वक्त पर गाना प्ले करने की भी तैयारी पहले से होती है। 

शादी में दुल्हन की एंट्री वाला वीडियो वायरल हो रहा है

सोशल मीडिया में इन दिनों शादी में दुल्हन की एंट्री वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे। इंटरनेट वायरल हो रहे  वीडियो में हम देख सकते हैं कि दुल्हन स्टेज पर एंट्री लेने को बिल्कुल तैयार है। wedus.in पेज से इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक दुल्हन अपनी एंट्री पर गलत गाना बजने की वजह से बहुत गुस्से में है जब ध्यान से सुनते तो पता चलता है कि दुल्हन किसी दूसरे गाने  के 1 मिनट 18 सेकंड से एंट्री लेना चाहती थी।  लेकिन इस गाने को बीच  से चला दिया  गया। 

A post shared by Indian Wedding (@wedus.in)

लो आ गई एक और पापा की परी

 इस वजह से काफी नाराज हो गयी और कहने लगी  मैं नहीं जाऊंगी। इस वीडियो को सामने आने के बाद लोगों ने इस पर कमेंट करने शुरू कर दिया। एक ने लिखा है, 'लो आ गई एक और पापा की परी'. तो एक अन्य ने लिखा है, 'भाई 1 मिनट 18 सेकंड से चला दो'।  वहीं एक और लिखते हैं, 'यह उसका खास दिन है. इस पल को ख़राब मत करो प्लीज'।  वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘डीजे वाले बाबू दुल्हन का गाना बजा दे'।