कबाब खरीदने के लिए गया था शख्स लेकिन बीच में खरीद ली लॉटरी ,ऐसे पलटी किस्मत

कभी-कभी लोग सालों से लॉटरी खरीदते हैं लेकिन फिर भी उन्हें कोई लाभ नहीं मिलता। वही कई लोगों के द्वारा मजाक मजाक में खरीदी गई लॉटरी भी करोड़पति बना सकती है एक रिपोर्ट के मुताबिक। कुछ ऐसा ही ड्राइवर के साथ हुआ। उसने बोरियत को दूर करने के लिए जो लॉटरी खरीदी उससे वह करोड़पति बन गया।
गुडविन अपने घर के कबाब खरीदने के लिए गया था।
आपको बता दें 51वर्षीय ड्राइवर गुडविन अपने घर के कबाब खरीदने के लिए गया था। लेकिन वहां मिलने में देरी हुई तो आसपास के दुकान में घूमने लगा। वहां से उसने नेशनल लॉटरी की टिकट खरीदी। जब उसने लॉटरी को स्क्रेच किया तो पता चला कि उसने करीब 10 करोड़ 25 लाख रूपये की लॉटरी जीत ली
जीत के बाद ड्राइवर की नींद उड़ गई थी
अब उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने कहा कि इन पैसों से वह घर खरदेगा और अपनी पार्टनर के साथ ट्रिप पर जायेगा। इस जीत के बाद ड्राइवर की नींद उड़ गई थी। उसे यकीन नहीं हो रहा था कि एक कबाब ने उसकी जिंदगी बदल दी है।