Movie prime

EMS लिमिटेड के IPO के सब्सक्राइबर्स में हुआ इतना इजाफा ,अब इतने दिन तक कर सकते है इन्वेस्टर्स कर सकते है इन्वेस्ट

 

EMS लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी ipo आज  शुक्रवार को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गया।  इस आईपीओ में इन्वेस्टर्स 12 सितंबर यानी मंगलवार तक इन्वेस्ट कर सकते हैं। EMS का आईपीओ पहले दिन 3.75 गुना सब्सक्राइब हुआ है।  वहीं इसके रिटेल क्रांतिकारी को 4 पॉइंट 82 गुना QIB  को गुना 0.09 गुना और NII 6 पॉइंट 11 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। 

EMS लिमिटेड के आईपीओ के लिए कंपनी ने ₹200 से 211 प्राइस बैंड तय किया

EMS लिमिटेड के आईपीओ के लिए कंपनी ने ₹200 से 211 प्राइस बैंड तय किया। इन्वेस्टर्स को कंपनी के शेयर्स 20 सितंबर को डिमैट अकाउंट में क्रेडिट किए जाएंगे। इसके शेयर्स मुंबई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों पर सितंबर दोनों पर 21 सितंबर को लिस्ट होंगे। 

वही रिटेल निवेशक से इसमें  मैक्सिमम 13  लॉट यानी 910  शेयर  के लिए भी बिडिंग  कर सकते हैं

EMS   लिमिटेड के आईपीओ में रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 70 शेयरों  लिए अप्लाई कर सकते हैं। यदि वह आईपीओ के अपर प्राइज बैंड 211 रुपए के हिसाब से एक लॉट  के लिए अप्लाई करते हैं तो उनको 14 ,770 इन्वेस्ट करने होंगे। वही रिटेल निवेशक से इसमें  मैक्सिमम 13  लॉट यानी 910  शेयर  के लिए भी बिडिंग  कर सकते हैं जिसके लिए उन्हें आप पर प्राइस बैंड के हिसाब से 192,010 रूपये खर्च करने होंगे। लिस्ट होने के पहले कंपनी का शेयर  ग्रे मार्केट में 56 पॉइंट 87% यानी ₹120 प्रति शेयर के प्रीमियर पर पहुंच गया।  ग्रे मार्केट प्राइस के हिसाब से देखे तो आप पर प्राइस बैंड 211 रुपए के लिहाज से इसकी लिस्टिंग 321 रुपए के प्रीमियर के साथ हो सकती है। जीएमपी के हिसाब से इस आईपीओ में इन्वेस्ट करने से अच्छा रिटर्न मिलेगा। इसके अलावा कहीं मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस कंपनी के आईपीओ में इन्वेस्टमेंट करना चाहिए। EMS  लिमिटेड के आईपीओ यानी पब्लिक इश्यू  से ₹321.24 करोड़ जुटाएगी। इस IPO में 31,200,000 शेयर्स का फ्रेश इश्यू ही है।