मुर्गी ने कौए को ऐसा दबोचा की देखने वालो के उड़ गए होश ,यहां देखे वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर जीव जंतु से जुड़े जाने कितने ही प्रकार के वीडियो वायरल होते होंगे जिनमें खतरनाक से शिकारियों को कमजोर जानवरों का शिकार करते हुए आपने देखा होगा। भोपाल के पालतू जानवरों को एक दूसरे से खेलते मस्ती करते हुए भी देखा होगा। लेकिन दो परिंदों के बीच कभी नहीं देखी होगी। जैसे इस वायरल वीडियो में देखने को मिलेगी। आप सोच भी नहीं पाएंगे की सबसे समझदार परिंदा मानने वाला जानवर जमीन पर पटक पटक कर मार खाता हुआ आप कैमरे में कैद हो गया।
कौए और मुर्गे की लड़ाई देखकर आप हैरान हो जाएंगे
इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया है इसमें कौए और मुर्गे की लड़ाई देखकर आप हैरान हो जाएंगे। जमीन और आसमान पर रहने वाले 2 जीवो के बीच ऐसी भिड़ंत हुई जिसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा। मुर्गी ने कौए को जमीन पटक-पटक कर अधमरा कर दिया। वायरल वीडियो में आपको ऐसी अनोखी लड़ाई देखने को मिलेगी जो मजेदार भी है और आश्चर्यजनक भी ।
मुर्गी ने उस कौए को ऐसा दबोचा मानो वह कितनी ताकतवर शिकारी हो
वीडियो में सबसे समझदार कहा जाने वाला पक्षी कौआ नजर आएगा जमीन पर रहने वाली मुर्गी से पंगा ले लिया। लेकिन मुर्गी ने उस कौए को ऐसा दबोचा मानो वह कितनी ताकतवर शिकारी हो उसने जमीन पर पटक पटक कर कौए ऐसा पीटा की ऊके होश उड़ गए। सोशल मीडिया पर मुर्गी और कौए के बीच की हाथापाई और मुठभेड़ का वीडियो देखने वाले लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वीडियो में कैप्शन भी लिखा है ,मुर्गे ने कौए को इतना मारा कि वह मरने के लायक हो गया। वहीं एक ने कहा ,वो असील मुर्गी है. उसकी नस्ल ही लड़ाकू होती है. जरूर कौवा उसके बच्चों पर झपटा होगा बस फिर तो….’ मुमकिन है कि ऐसा ही हुआ होगा जब तक किसी जीव के बच्चों को कोई ना छेड़ें तब तक वो इतने उग्र होते अमूमन नजर नहीं आते।