Movie prime

लक्खी मेले के लिए सरकार ने चलाई खाटूश्याम जी के लिए ट्रैन ,यहां जाने पुरे टाइम टेबल के बारे में

 

खाटू श्याम जी का वार्षिक लक्खी मेला 22 फरवरी से शुरू हो चुका है। यह मेला 4 मार्च तक चलेगा राजस्थान के सीकर जिले के रींगस स्थित खाटू श्याम धाम ने इस बार 4000000 श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। मेले में आने वाले भक्तों की सहूलियत  के लिए भारतीय रेलवे ने जींद -जोधपुर -जिंद स्पेशल ट्रेन का संचालन करने का फैसला किया है। 

यह ट्रेन 25 फरवरी से चलना शुरू हो जाएगी यह ट्रेन 5 मार्च तक हर रोज चलेगी

यह ट्रेन 25 फरवरी से चलना शुरू हो जाएगी यह ट्रेन 5 मार्च तक हर रोज चलेगी उत्तर पश्चिम रेलवे के अनुसार 5 मार्च के बाद अगर भक्तों की संख्या अच्छी खासी रहती है तो ट्रेन को 5 मार्च के बाद भी जारी रखा जाएगा। ट्रेन संख्या 09737 जींद -जोधपुर खाटू श्याम स्पेशल ट्रेन चलने से हरियाणा और पंजाब के श्रद्धालुओ  को काफी फायदा होगा।यह ट्रेन जींद से चलेगी और राजस्‍थान के जोधपुर तक जाएग।  यह ट्रेन जुलाना, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी, खोरी, कुण्ड, अटेली, नारनौल, निजामपुर, डाबला, नीमकाथाना, कावंट, श्रीमाधोपुर, रींगस, रेनवाल, फुलेरा, नावां सिटी, कुचामन सिटी, मकराना, डेगाना, रेन, मेडता रोड, गोटन, पिपाड रोड व राई का बाग स्टेशनों पर ठहराव करेगी ।  खाटू श्‍याम जी जाने के लिए रींगस रेलवे स्‍टेशन पर उतरना पड़ता है ।  खाटू श्याम मेला स्पेशल ट्रेन न्यू दिल्ली से चली गई लेकिन कुरुक्षेत्र में कैथल कलायत निर्माता होते हुए जैन तक आएगी वही रहेगा के जोधपुर तक जाएगा इस तरह कुरुक्षेत्र के श्रद्धालुओं को फायदा होगा हरियाणा के साथ लगते पंजाब के जिलों के खाटू श्याम आने वाले श्रद्धालु भी इसका फायदा उठा सकते हैं। 

यह है टाइम टेबल


ट्रेन संख्‍या-09737 जींद-जोधपुर खाटू श्‍याम स्‍पेशल ट्रेन (Khatushyam Mela 2023 Special Train Time Table) रोजाना दोपहर 11 बजकर 45 मिनट पर जींद से जोधपुर के लिए रवाना होगी। यह 12 बजकर 42 मिनट पर रोहतक, 1 बज कर 14 मिनट पर झज्जर, 2 बजकर 15 मिनट पर रेवाड़ी, 3 बजकर 7 मिनट पर नारनौल, 4 बजकर 40 मिनट पर श्रीमाधोपुर, शाम 5 बजे रींगस, 7 बजकर 50 मिनट पर फुलेरा और रात 12 बजे जोधपुर पहुंचेगी।