Movie prime

जयपुर में रेपिडो से बाइक बुक करवाया लड़की ने ,लेकिन बाइकर ने बीच सड़क पर किया ये ,यहां जाने कैब बुक करने से पहले दे ध्यान

 

 राजधानी जयपुर में रहने वाली एक किशोरी  की बाइक के बुक कराए के वाला समय पर आ गया और मौके परड्राप भी  कर दिया लेकिन जाते समय युवती को धक्का देकर उसका फोन  फोन लूट ले गए। = उसने उसका पीछा भी किया लेकिन  बात नहीं बनी। बाद में जोहर सर्किल थाने में केस दर्ज कराया गया। 

उसके  बाद किशोरी ने जब रुपए देने के लिए आगे आयी तो जाते जाते उसका फोन भी लूट ले गया

पुलिस ने बताया कि 17 साल की किशोरी ने केस दर्ज करवाया था उसने  रेपिडो से  बाइक बुक की थी।  बाइक के बुक करने के बाद रमजान अली नाम काबाईकर आया उसने किशोरी को जवाहर सर्किल में जहां में जाना चाह रही थी वहां पर उसे ड्रॉप कर दिया।  उसके बाद किशोरी ने जब रुपए देने के लिए आगे आयी तो जाते जाते उसका फोन भी लूट ले गया। 

जहा पर मधुकर नाम का शक्श  अपने मोबाइल से बात करते हुए  जा रहा था

इसके बाद किशोरी काफी डर गई उसने कुछ लोगों की मदद ली लेकिन बात नहीं। बाद में परिजनों को इसकी जानकारी दी और पुलिस थाने जाकर केस दर्ज कराया गया। मोबाइल लूट का एक और मामला आदर्श नगर जनता कॉलोनी में सामने आए हैं जहा पर मधुकर नाम का शक्श  अपने मोबाइल से बात करते हुए  जा रहा था। इस दौरान बाइक  सवार दो लुटेरों ने छीन लिया  मधुकर ने फोन को नहीं छोड़ा तो उसे ज़ोर का धक्का मारा जिससे वह घायल हो गया।  बाद में लोगों की मदद से पुलिस की शरण ली और पुलिस में मामला दर्ज कराया पुलिस ने जाँच पड़ताल  शुरू कर दी।