Movie prime

दिल्ली सरकार ने गाड़ियों को लेकर शुरू किया ये आईडिया आया ये काम ,पेट्रोल पम्प के सहारे इतने लोगो पर लगा चालान

 

सर्दी शुरू होते ही दिल्ली ट्रांसपोर्ट विभाग ने कमर कसना शुरू कर दिया  ताकि  आने वाले दिनों में स्मॉग की समस्या का कम से कम सामना करना पड़े। इसी के चलते दिल्ली में पायलट प्रोजेक्ट के तहत कुछ जगहों पर पेट्रोल पंप पर  AI से लैस  कैमरे लगाए गए हैं जो अपने काम पर खरे उतर रहे हैं। दरअसल दिल्ली ट्रांसपोर्ट  विभाग ने सर्दियों में होने वाली स्मॉग  की समस्या से निपटने के लिए तय  मानक से ज्यादा पॉल्यूशन फैलाने वाली  गाड़ियां  ,चाहे टू व्हीलर हो या फिर फोर व्हीलर सभी पर नकेल  करने का फैसला किया। 

AI से लैस कैमरा को कुछ पेट्रोल पंप पर लगाया गया था

इसके लिए AI से लैस कैमरा को कुछ पेट्रोल पंप पर लगाया गया था इन  कैमरों  की मदद से जिन गाड़ियों का पॉल्यूशन खत्म हो चुका है। उनका पता लगाया जा सके और उनका चालान काटा जा सके। दिल्ली सरकार का यह प्राइवेट प्रोजेक्ट काम  कर गया । AI से लैस  कैमरे पेट्रोल पंप पर आने वाले गाड़ियों के फोटो खींचकर डेटाबेस से उनका मिलान कर यह पता करने में कामयाब है कि उनका  PUC है या नहीं। 

एक महीने में करीब 800 वाहन मालिकों का चालान  थमाया जा चुका है

 इसके बाद उन्हें चालान थमाने  का सिलसिला जारी हो गया है और पिछले एक महीने में करीब 800 वाहन मालिकों का चालान  थमाया जा चुका है। ट्रांसपोर्ट के विभाग के मुताबिक ,इस पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत 4 पेट्रोल पंप से की गई थी जिसे जल्द ही बढ़कर 25 करने की है और आने वाले समय में इसकी संख्या 500 तक पहुंचाने की है  ताकि वगैर PUC  वाली गाड़ियों को चलन थमाया जा सके जिससे प्रदूषण में भी कमी देखने को मिल सकती है। क्योंकि सरकार सख्ती के मूड में नजर आ रही है।