Movie prime

बाइक पर नागिन की तरह लहराते हुए नजर आ रहे थे लड़के लेकिन तभी हुआ ऐसा की नहीं भूलेंगे जिंदगी भर

 

आजकल के युवाओं में रील्स को लेकर एक  अलग ही धुन सवार है। कभी कोई मेट्रो में डांस करता नजर आया तो कभी हैरतअंगेज स्टंट से लोगों के पैरों तले  जमीन खिसका रहे  हाल है सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल होने लगा है जिसमे चलती बाइक पर सवार तीन लड़के  बीच सड़क पर अजीबोगरीब स्टंट करने की फिराक में थे।  लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जो इनको जिंदगी भर याद रहने वाला है। 

तीन लड़के  स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सवारों के नागिन की तरह बलखाते हुए नजर आ रहे हैं


11 सेकेंड के इस वीडियो में तीन लड़के  स्प्लेंडर मोटरसाइकिल सवारों के नागिन की तरह बलखाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान खुराफाती लड़के कुछ ऐसा कर गुजरते हैं जो उनकी कमर तोड़ कर रख देता है। वीडियो में लड़के  चलती बाइक पर स्टंट करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। अचानक हाई जोश में किया उनका कारनामा उनके मुँह  के बल गिरने को मजबूर कर देती है। वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ जाने के कारण में जाकर डिवाइडर से टकरा जाती है। इसी के साथ तीनों बाइक से नीचे गिर जाते हैं वह तो गनीमत है कि पीछे कोई वाहन नहीं आ रहा था वरना बड़ा हादसा भी हो सकता है। 

null


इंस्टाग्राम पर अजीबोगरीब स्टैंड का यह पोस्ट किया गया जिसे अब तक 58000 से ज्यादा लोगों ने देखा है।  जबकि 6 सौ लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, पीछे से आ रहे किसी शख्स ने इस वीडियो को अपने कैमरे में कैद कर लिया होगा, जो अब इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'और कर लो मस्ती रोड पर।