कोरोना में जिसे हॉस्पिटल ने कर दिया था मृत घोषित और घरवालों को दे दिया था उसका शव ,अब दो साल फिर लौटा घर

भारतीय मध्यप्रदेश में 'धार 'जिले में एक अजीब घटना सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस व्यक्ति के परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया वह वापस घर आ गया उसे जिंदा देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा था।
उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को सुबह 6:00 बजे 35 वर्षीय कमलेश पाटीदार ने जब अपने घर में पहुंचा तो उसके होश का ठिकाना नहीं रहा। परिवार के सदस्य ने बताया कि करीब 2 साल पहले कोरोना के कारण कमलेश को मृत घोषित कर दिया गया था इसके बाद डॉक्टर ने उसकी बॉडी घर वालों को दे दी और उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
नशीला इंजेक्शन दिया जाता था मामले की जाँच की जा रही है
पीड़ित के परिजनों ने बताया कि उसे वर्ष 2020 में कोरोना इंफेक्शन हुआ था जिसके बाद वडोदरा गुजरात के अस्पताल में भर्ती कराया गया था उसकी मृत्यु हो गई अंतिम संस्कार कर दिया और अब जब लौटा है तो घरवालों की खुशी का ठिकाना नहीं है। इतने दिन से अहमदाबाद के एक गेंग की पकड़ में था उसे नशीला इंजेक्शन दिया जाता था मामले की जाँच की जा रही है।