Movie prime

सोशल मिडिया में सारस बना स्टार ,अपने दोस्त से बिछुड़कर चिड़ियाघर ले जाये गए सारस ने नहीं खाया खाना

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक सारस  स्टार बन चुका है। पहले यह सारस उत्तर प्रदेश में अपनी  इंसान के  दोस्त ही कारण चर्चा में था और उसे बिछड़ने के बाद भी चर्चा में है। दरअसल मोहम्मद आरिफ और सारस की दोस्ती सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। अब सारस आरिफ से जुदा कर  प्राणि उद्यान लाया गया है। अपने दोस्त से बिछड़कर सारस  बहुत मायूस रहने लगा है। 

कानपुर चिड़ियाघर की सारस  की गई फोटो में सारस को एक बाड़े  में देखा जा सकता है

 रिपोर्ट के मुताबिक उसने 2 दिन में सिर्फ जीवित रहने पर का खाना खाया। खाना छोड़ने के बाद उसके स्वास्थ्य में खराबी आने की आशंका भी जताई जा रही है। मंगलवार को दिन भर में उसने एक उबला आलू ,थोड़ा चावल खाया  इसके बाद कीपर और डॉक्टर ने उसे काफी फुसलाने की कोशिश की। लेकिन वह सारस चुचाप रहा और दिनभर एक कोने में बैठे रहा। रिपोर्ट के मुताबिक ,क्वारंटीन रहने तक चिड़ियाघर प्रशासन ने इस सारस को  किसी से भी मिलने की पूरी तरह से रोक लगा दी है।  कानपुर चिड़ियाघर की सारस  की गई फोटो में सारस को एक बाड़े  में देखा जा सकता है। 

रिपोर्ट आने के बाद विभाग ने सारस को आरिफ के यहां से रेस्क्यू किया और चिड़ियाघर में रखा है

चिड़ियाघर के अधिकारियों ने कहा है कि सारस यहां 15 दिनों के लिए क्वारंटीन  रहेगा। इसके बाद से जंगल में छोड़ दिया जाएगा। वन विभाग के मुताबिक ,अमेठी निवासी मोहम्मद आरिफ को पिछले साल फरवरी में अपने खेत में यह सारस घायल हालत में मिला था उन्होंने 1 साल तक सारस की देखभाल की इस दौरान दोनों पक्के दोस्त बन गए। रिपोर्ट आने के बाद विभाग ने सारस को आरिफ के यहां से रेस्क्यू किया और चिड़ियाघर में रखा है। वही इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन के दौरान आरिफ ने सारस को लेकर कहा कि ,सारस की हालत देख कर मेरा दिल टूट गया। मेरे दोस्त सारस को कानपुर ले जाया गया उससे एक  बाड़े में बंद कर दिया गया यह बहुत ही परेशान लग रहा था उसे देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए।