Movie prime

दो मुँह वाले कछुए को देखकर दंग रह गया सोशल मिडिया ,10.3 लोगो ने देखा ये दुर्लभ वीडियो

 

कई बार को जेनेटिक डिसऑर्डर के इंसान ही नहीं बल्कि जानवरों के शरीर में भी विकृति आ जाती है। इसके चलते उनके शरीर की बनावट दूसरे प्राणियों से अलग हो जाती है । ऐसे जानवरों को देखकर हर कोई हैरान हो सकता है ऐसे ही कछुए का वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है। इस वीडियो को देखकर नेटीजंस का सिर चकरा रहा है। दरअसल वीडियो में नजर आ रहे हैं दो मुंह वाले कछुए को देखकर लोग हैरान हो रहे हैं। 

कछुए का ये वीडियो शेयर किया गया है

ट्विटर पर clips that go hard नाम के अकाउंट पर इस कछुए का ये वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें आप देखेंगे एक शख्स ने हाथ में कछुआ पकड़ा हुआ है। लेकिन जब यह कछुआ अपना मुंह खोलता है तो जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाता हैदरअसल, इस कछुए के 2 मुंह है, जिसे खोलकर वो करतब दिखाता नजर आ रहा है. इस वीडियो को शेयर करते हुए ये भी लिखा गया '2 मुंह वाला कछुआ'... वाकई जिसने भी ये वीडियो देखा वो इस कछुए को देखकर हैरान हो गया, क्योंकि इस तरीके के दो मुंह वाले कछुए बहुत दुर्लभ होते हैं। 

null

null

null


 अमूमन दो मुंह वाली छिपकली तो देखने में आ जाती है लेकिन दो मुंह वाले जानवर दिखाई देना बहुत ही रेयर होता है। ट्विटर पर इस दो मुंह वाले कछुए का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक  10.3 पॉइंट मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कई यूजर्स कछुए के दो मुंह को देखकर हैरान है। वहीं एक यूजर ने लिखा है की , यह दूसरा मुंह नहीं है तो चार मांसपेशी है जो उसकी गर्दन के उस हिस्से को इसके जबड़े से जोड़ती हैं, ये ठीक तरीके से जुड़ी नहीं, इसलिए इसका घेघा पूरी तरह से दिख रहा है। बता दें कि इससे पहले अमेरिका में 2 सिर वाले कछुए का जन्म हुआ था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।