Movie prime

इंस्टाग्राम फ़ॉलोअर्स को बढ़ाने के लिए ऑटो ड्राइवर का जुगाड़ देख सोशल मिडिया यूजर्स हुए हैरान ,बोले ये है नई पीढ़ी

 

बेंगलुरु में एक ऑटो रिक्शा चालक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने ने अपने हैक की बदौलत  इंटरनेट यूजर्स का ध्यान खींच रहा है।  हाल ही में एक X  यूजर ने एक ऑटो ड्राइवर की तस्वीर शेयर की जिसने उस पर अमित छाप छोड़ी।  ड्राइवर ने यूजर  Udayan से कहा की ,अगर कोई कहानी शेयर करने का फैसला लेते हैं तो इसका उनके इंस्टाग्राम पेज के बारे में बताये। 

इस बातचीत से प्रभावित होकर उदयन ने ट्वीट कर कहानी शेयर की और इसे  "पीक बेंगलुरु मोमेंट"  बताया। Udayan ने रिक्शा के अंदर से तस्वीर शेयर की जिसमें ड्राइवर का इंस्टाग्राम हैंडल दिखाया गया है। Udayan ने  लिखा ,एक रिक्शा वाले का इंस्टाग्राम हैंडल उसकी रिक्शा पर छपा हुआ है और वह चाहता है कि मैं उसे टैग करूं। उसका दावा  है कि लोगों के लिए काम पर जाते समय रिक्शा की सवारी पोस्ट करना सामान्य बात है। मैं झूठ नहीं बोलूंगा मुझे यह भाग दौड़ पसंद है। यह तस्वीर ट्विटर पर बड़े पैमाने पर वायरल हो गई। 


कई लोगों ने कमेंट किया यह ऑटो चालक कितना क्रिएटिविटी है। शेयर किए जाने के बाद से ट्वीट को कई कमेंट्स के साथ लगभग 5000 बार देखा गया।  एक यूजर ने लिखा ,यही है असली क्रिएटर इकोनामी योजना। ट्विटर पर लिखो यार यह  नई पीढ़ी।  घटना बेंगलुरु के साथ लोगों के साथ हुई अनोखी मुठभेड़ की सूची में शामिल हो गई इससे पहले एक और ऑटो ड्राइवर एक साधारण लेकिन सरल हैक के  कारण इंटरनेट सेंसेशन बन गया था। आईटी शहर में ऑटो चालक ने बड़ी चतुराई से अपनी स्मार्टवॉच के स्क्रीनसेवर के रूप में एक क्यूआर कोड लगा रखा था।