कड़ी धुप में महिला टूटी हुयी कुर्सी के सहारे पेंशन के लिए चली कई किलोमीटर तो सीतारमण ने वीडियो शेयर कर बैंक से कही ये बात

उड़ीसा में एक बुजुर्ग महिला को पेंशन के लिए कड़ी धूप में पैदल बैंक जाना पड़ा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को महिला का वीडियो शेयर कर बैंक से कहा कि आपको शायद इंसानियत दिखानी चाहिए। उड़ीसा के नवरंगपुर में यह घटना 17 अप्रैल को हुई। वीडियो उड़ीसा की 70 साल की सूर्या हरिजन का है जो टूटी हुई कुर्सी के सहारे कड़ी धूप में पैदल चल रही है। उनका बेटा दूसरा राज्य में मजदूरी करता है वह अपने छोटे बेटे के साथ रहती है जो दूसरों की मवेशियों की देखभाल करता है। वह झोपड़ी में रहती है और उनके पास जमीन नहीं है। महिला का वीडियो सीतारमन ने ट्विटर पर शेयर किया।
हर महीने अपने गांव में स्थित CSP पॉइंट से पैसे निकालती थी
उन्होंने कहा हम यह देख रहे हैं कि बैंक मैनेजर इस पर जवाब दे रहे हैं। लेलेकिन फाइनेंस डिपार्टमेंट और SBI इस मामले पर इंसानियत दिखाते हुए कदम उठाए। क्या आपके पास बैंक मित्र नहीं है। बैंक मैनेजर ने जवाब दिया था कि महिला की उंगलियां टूटी हुई है और इसी वजह से उसे पैसा निकालने में दिक्कत आ रही है। हम जल्दी यह समस्या सुलझा लेंगे। वित्त मंत्री के ट्वीट के बाद एसबीआई ने 3 ट्वीट किए। एसबीआई ने लिखा है यह वीडियो देखकर हमें दुख हो रहा है। हर महीने अपने गांव में स्थित CSP पॉइंट से पैसे निकालती थी। बुजुर्ग होने के चलते उनके फिंगरप्रिंट मैच नहीं कर पा रहे हैं। वह अपने रिश्तेदार के साथ झारीगांव स्थित हमारी ब्रांच पर गई थी हमारे मैनेजर ने उन्हें तुरंत उनके पैसे से अकाउंट से पैसा निकाल कर दिया।
Can see the manager of the @TheOfficialSBI responding but yet wish @DFS_India and @TheOfficialSBI take cognisance of this and act humanely. Are they no bank Mitra? @FinMinIndia https://t.co/a9MdVizHim
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) April 20, 2023
Can see the manager of the @TheOfficialSBI responding but yet wish @DFS_India and @TheOfficialSBI take cognisance of this and act humanely. Are they no bank Mitra? @FinMinIndia https://t.co/a9MdVizHim
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) April 20, 2023
बैंक मैनेजर ने बताया कि अब हर महीने उन्हें उनके घर पेंशन मिल जाएगी। हमने इस बुजुर्ग को व्हीलचेयर देने का फैसला भी किया है। झारी गांव के सरपंच का कहना है कि इस तरह के लोगों की सूची बनाई जा रही है उन्हें भी पेंशन घर पर ही उपलब्ध कराई जाएगी। पहले पेंशन नकद दी जाती थी लेकिन अब खातों में पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाता है। बैंक ने बताया कि कभी-कभी ऐसी स्थिति आ जाती है कि फिंगरप्रिंट मेल नहीं खाते हैं जिसके चलते पेंशन राशि देने में समस्या आती है इसके चलती ही सूर्या को पिछले महीने पेंशन नहीं मिली थी।