फल बेचने वाले का डरावना तरीका देख ग्राहकों का हुआ बुरा हल ,यूजर्स भी देखकर हुए बेहाल

अक्सर फल और सब्जी बेचने वाले अपने अजीबोगरीब और है तो इस अंदाज से ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए तरह तरह के तरीके अपनाते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे ही कई वीडियो आए दिन सामने आते रहते हैं जिन्हें देखकर कई बार हैरानी होती है तो कई बार लोगों का हँस हँस कर बुरा हाल हो जाता है। सबको वह शख्स याद ही होगा जो मूंगफली को कच्चा बादाम बताकर गाना गाते हैं खूब वायरल हुआ था।
वीडियो गैलरी से यूजर्स भी पेट पकड़ -पकड़ कर हंसने को मजबूर हो जाते है
इसी क्रम में अमरुद से लेकर तरबूज तक कई लोगों कैसे वीडियो गैलरी से यूजर्स भी पेट पकड़ -पकड़ कर हंसने को मजबूर हो जाते है। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसमें वीडियो को देख लोग हंस कम रहे हो डर ज्यादा रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स बड़े अजीबोगरीब तरीके से फल बेचता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो में शख्स फल ले लो फल ले लो नहीं बल्कि अतरंगी तरीके से चिल्ला चिल्ला कर फल बेच रहा है। वीडियो में एक दुकानदार एक हाथ में तरबूज और दूसरे हाथ में तराजू वाला बर्तन से अपना सिर पीटते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में आगे तरबूज काटकर दोनों हाथों में लेकर उसे अजीबोगरीब तरीके से चिल्लाने लगता है। इसी तरह पपीते के साथ ही वह चिल्लाता हुआ नजर आ रहा है। अब लाजमी है कि अब दुकानदार ऐसा करेगा तो ग्राहक को डर तो लगेगा ही।
इस मजेदार वीडियो mixfood_hunter नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस मजेदार वीडियो mixfood_hunter नाम के अकाउंट से शेयर किया गया। इस वीडियो को काफी देखा और शेयर किया जा रहा है इसलिए वीडियो को अब तक 9 पॉइंट 7 मिलियन बार देखा जा चुका है जबकि 448000 से अधिक लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है । वीडियो देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे है एक यूजर ने लिखा मुझे भी अपने रेस्टोरेंट में किसी एनर्जी वाले शख्स की जरूरत है वह एक ने लिखा है कि ,ऐसा फ्रूट सेलर तो हमने कभी नहीं देखा।