Movie prime

SDM Success Story: जब डीएम का बेटा बना एसडीएम ,यहां जाने उसके संघर्ष की कहानी

 

कामयाबी जब आती है तो सारी रास्ते खुलते चले जाते हैं। आज हम आपको ऐसी कहानी बता रहे हैं ऐसे तो एक एसडीएम की है जो वैसे तो एसडीएम है लेकिन इसमें पूरा परिवार शामिल है।  क्योंकि इनकी माता-पिता को इस कामयाबी से दूर नहीं रखा जा सकता। इसके बेटे ने एसडीम बनकर हासिल किया है। 

कल्याण सिंह यूपीपीसीएस में 40 वी रैंक हासिल करके एसडीएम  बने हैं

हम बात कर रहे है डीएम के ड्राइवर और ड्राइवर के एसडीएम बेटे की कल्याण सिंह यूपीपीसीएस परीक्षा क्लियर करके एसडीएम बन गए।  कल्याण सिंह के पिता जवाहर लाल मौर्य उत्तर प्रदेश के बहराइच के जिला कलेक्टर  ड्राइवर हैं। कल्याण सिंह यूपीपीसीएस में 40 वी रैंक हासिल करके एसडीएम  बने हैं। इतना ही नहीं कल्याण सिंह ने डीएम बनने के लिए यूपीएससी का एग्जाम दिया था। लेकिन वह इसमें पांच नंबर से चूक गए। 

वहीं उन्होंने12 वी  तक की पढ़ाई बहराइच के सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट कॉलेज से की है

 अगर कल्याण सिंह के यूपीएससी में पांच नंबर और आ जाते तो वह बड़े अफसर बन जाते। जब यूपी पीसीएस का रिजल्ट आया तो वह एनटीसीपी सोलापुर महाराष्ट्र में सहायक प्रबंधक के पद पर काम कर रहे थे। पढ़ाई की बात करें तो कल्याण सिंह की शुरुआती पढ़ाई बहराइच के  नानपारा से हुई है वहीं उन्होंने12 वी  तक की पढ़ाई बहराइच के सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट कॉलेज से की है।  इसके बाद की पढ़ाई उन्होंने बीएससी बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एडमिशन ले लिया। वहां से केमिस्ट्री से एमएससी की और फिर आईआईटी दिल्ली में एडमिशन ले लिया। बेटे  के कामयाब होने पर पिता ने भावुक होते हुए कहा कि अगर वो आज जिंदा होती सबसे ज्यादा खुश हो रही होती। पिता के रिटायरमेंट से ठीक पहले बेटे ने पीसीएस परीक्षा पास कर ली ऐसे में पीसीएस परीक्षा पास करके बेटे ने अपने पिता का सपना पूरा किया।