सऊदी :अगर हज की रिजर्वेशन केंसल करवाने में नहीं उठानी पड़ेगी कोई मुसीबत ,मंत्रालय की तरफ से आया ये अपडेट
May 11, 2023, 13:15 IST

सऊदी हज और उमराह मंत्रालय ने उन लोगों के लिए जानकारी शेयर की है जो सऊदी के अंदर से स्थानीय रूप से हज 2023 करने के लिए पंजीयन कराया था। लेकिन किसी कारणवश आप उन्हें रद्द करना चाहते हैं आवेदन रद्द करने की बेहद ही आसान प्रक्रिया है जिसके लिए उन्हें अधिक कष्ट उठाने की जरूरत नहीं होगी।
हज मंत्रालय ने कहा कि सऊदी के अंदर के हज यात्री अपना आवेदन रद्द करने के लिए Nusuk platform या मंत्रालय के वेबसाइट localhaj.haj.gov.sa का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस सेवा की मदद से Absher platform pr हज परमिट को बिना रद्द किए ही रिजर्वेशन रद्द किया जा सकता है। हज और उमराह मंत्रालय ने घरेलू तीर्थ यात्रियों के पंजीकरण के दूसरे चरण की शुरुआत की घोषणा पिछले ही पिछले दिनों ही की है। आवेदक की आयु 12 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए।