चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में गिरा शख्स तो आरपीएफ जवान ने ऐसे बचाई जान

रेलवे सुरक्षा बल के एक जवान की सतर्कता की वजह से मुंबई के बांद्रा टर्मिनल पर चलती ट्रेन के दौरान फिसल कर गिर एक यात्री की जान बच गई वेस्टर्न रेलवे ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो शेयर किया है और चलती ट्रेन में चढ़ने उतरने का आग्रह किया।
यात्री ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर जाता है
7 सेकंड की क्लिप की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक आदमी भारी सूटकेस लेकर चलती ट्रेन को पकड़ने के लिए ट्रेन की तरफ दौड़ रहा है इसी बीच में यात्री ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर जाता है वहां तैनात पुलिस कुमार सुशील कुमार नाम के आरपीएफ कॉन्स्टेबल कुछ ही पलों के अंदर ट्रेन से एक दूर खींच लेते हैं जिससे यात्री की जान बच जाती है। पूरी घटना रेलवे स्टेशन में लगे सीसीटीवी में कैद हो जाती है।
पश्चिम रेलवे के क्लिप को रेल मंत्रालय ने रीट्वीट कर यात्रियों से चढ़ती ट्रेन में ना चलने का अनुरोध किया
पश्चिम रेलवे की तरफ से कहा गया है कि आरपीएफ कांस्टेबल सुशील कुमार की तत्परता और सूझबूझ से बीडीटीएस पर चल रही ट्रेन संख्या 12471 स्वराज एक्सप्रेस में सवार होने की कोशिश कर रहे यात्री की जान बच गई। यात्रियों से अनुरोध है कि वह चलती ट्रेन में ना चढ़े और उतरे। पश्चिम रेलवे के क्लिप को रेल मंत्रालय ने रीट्वीट कर यात्रियों से चढ़ती ट्रेन में ना चलने का अनुरोध किया।
Let’s not whisk, your life is precious than anything else!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 21, 2023
We urge passengers not to board or deboard a running train. https://t.co/DJQtc8oo4R
Let’s not whisk, your life is precious than anything else!
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 21, 2023
We urge passengers not to board or deboard a running train. https://t.co/DJQtc8oo4R
कैप्शन में लिखा ,आइए जल्दीबाजी न करें, आपका जीवन किसी भी चीज से ज्यादा कीमती है! हम यात्रियों से आग्रह करते हैं कि चलती ट्रेन में न चढ़ें और न ही उतरें। शेयर किए जाने के बाद से क्लिप को लगभग पचास हजार बार देखा जा चुका है। इस तरह के हादसों और यात्रियों के आने से बचने के लिए दिल्ली मेट्रो द्वारा शुरू किए गए प्लेटफार्म डोर सिस्टम को शुरू करे तो बेहतर होगा।