Rajasthan: फर्जी नम्बर से GST को लेकर अवैध वसूली करने वाले लोगो के खिलाफ चला अभियान

देशभर में मंगलवार 16 मई से फर्जी जीएसटी कंपनियों के विरोध विशेष अभियान एक साथ शुरू हो गया। यह अभियान 2 महीने तक चलेगा। जोधपुर ,जैसलमेर और बाड़मेर की 93000 जीएसटी व्यापारियों में से शुरुआती तौर पर 150 संदिग्ध जीएसटी व्यवसाय मिले। जिनके जीएसटी लेन-देन और इनपुट की जांच की जा रही है। इस अभियान के तहत फर्जी कंपनियां फर्जी व्यापारियों को पकड़ने पर जोर दिया जा रहा है।
अतिरिक्त आयुक्त विनोद मेहरा और जॉन फर्स्ट के अतिरिक्त आयुक्त भागीरथ विश्नोई ने इसकी जानकारी दी
जोधपुर जोन-2 के अतिरिक्त आयुक्त विनोद मेहरा और जॉन फर्स्ट के अतिरिक्त आयुक्त भागीरथ विश्नोई ने इसकी जानकारी दी और उन्हें उन्होंने 16 मई से 15 जुलाई तक चलने वाले इस ड्राइव ऑफ फेंक के रजिस्ट्रेशन की जानकारी दी है। जीएसटी विभाग की ओर से चलाए जा रहे अभियान को लेकर पूरे देश सहित अन्य प्रदेश में व्यापारियों में डर का माहौल बन गया है। उन्हें डर है कि जीएसटी के पूछताछ के चक्कर में अधिकारियों ने परेशान करेंगे। पिछले 10 दिनों में सोशल मीडिया के जरिए डर का भय का माहौल व्यापारियों में नजर आ रहा है।
नियमित व्यापारियों को छेड़ा भी नहीं जाएगा
इस अभियान का गलत संदेश जाने के बाद प्रदेश के मुख्य आयुक्त रवि कुमार संपूर्ण ने अधिकारियों को एक वॉइस मैसेज भेज कर निर्देश दिए हैं जिसके बाद प्रेस वार्ता रखी गई है और इसके बाद ही अभियान शुरू किया जाना था। अतिरिक्त आयुक्त भागीरथ विश्नोई ने बताया कि कई लोग आधार कार्ड ,पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज के आधार पर फर्जी जीएसटी नंबर लेकर इनपुट टैक्स क्रेडिट का फर्जीवाड़ा करते हैं। माल का आदान प्रदान करने की बजाय केवल बिल का धंधा करते इनपुट लेकर सरकार के टैक्स की चोरी करते हैं। यह बयान इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए ही चलाया जा रहा है। साथ ही अधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि व्यापारियों को डरने की जरूरत नहीं है नियमित व्यापारियों को छेड़ा भी नहीं जाएगा।