पीएम मोदी ने बताया कैसे बदल जाएगी देश में रेलवे की सूरत , 2030 तक दिया ये टारगेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए अमृत भारतीय स्टेशन की स्कीम की शुरुआत की। इसके तहत देश भर के 508 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। इस मौके पर पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए का रेलवे में इतना काम हुआ है। वह हर किसी को प्र्शन्न और हैरान करता है।
अधिक रेल टै्रक भारत में अकेले पिछले साल बनाए हैं
,
दुनिया में दक्षिण अफ्रीका, यूक्रेन, पोलैंड ,यूक्रेन और स्वीडन जैसे देशों में जितना रेल नेटवर्क है उससे अधिक रेल ट्रैक हमारे देश में 9 वर्षों में बिछाए गए हैं। साउथ कोरिया ,न्यूजीलैंड ,ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में कुल जितना रेल ट्रैक है उससे अधिक रेल टै्रक भारत में अकेले पिछले साल बनाए हैं।
#WATCH ...रेलवे में जिस तरह से काम हुआ है, किसी भी प्रधानमंत्री का मन करेगा कि (वह) इनका जिक्र 15 अगस्त को लाल किले से करे। जब 15 अगस्त सामने है तो मन बहुत लालायित होता है कि उसी दिन इसकी चर्चा करूं। आज यह इतना विराट आयोजन हो रहा है कि देशे के कोने-कोने से लोग जुड़ें हैं कि मैं… pic.twitter.com/T18bGHeDzm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2023
#WATCH ...रेलवे में जिस तरह से काम हुआ है, किसी भी प्रधानमंत्री का मन करेगा कि (वह) इनका जिक्र 15 अगस्त को लाल किले से करे। जब 15 अगस्त सामने है तो मन बहुत लालायित होता है कि उसी दिन इसकी चर्चा करूं। आज यह इतना विराट आयोजन हो रहा है कि देशे के कोने-कोने से लोग जुड़ें हैं कि मैं… pic.twitter.com/T18bGHeDzm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2023
#WATCH ...2030 तक भारत एक ऐसा देश होगा जिसकी रेलवे नेट ज़ीरो उत्सर्जन पर चलेगी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/mAktx9zhn0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2023
पीएम मोदी ने ऐतिहासिक पल के मौके पर कहा ,2030 तक भारत एक ऐसा देश होगा जिसकी रेलवे नेट ज़ीरो उत्सर्जन पर चलेगी। हमारा जोर भारतीय रेलवे को आधुनिक बनाने के साथ ही पर्यावरण फ्रेंडली बनाने पर भी है। जल्दी भारत के शत प्रतिशत रेलवे ट्रेक इलेक्ट्रिफाइड होने जा रहे हैं। बिजली बनाने वाले स्टेशनों की संख्या 12 से ज्यादा है। हमारा भी लक्ष्य यही है कि आने वाले समय में स्टेशन ग्रीन एनर्जी बनाएं। देशभर में रेलवे स्टेशनों का शिलान्यास समारोह ऐतिहासिक अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत होगा। इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री ने इस कदम की सराहना की और कहा कि ये परियोजना 'ईज ऑफलिविंग 'को बढ़ावा देने के साथ-साथ सुविधा भी बढ़ाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि लगभग 25000 करोड रुपए की लागत से किया जाने वाला पुनर्विकास देश में रेल बुनियादी ढांचे में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।